5 खतरनाक डाइव जो जैफ हार्डी ने अपने करियर में लगाई

खतरनाक डाइव जो जैफ हार्डी ने अपने करियर में लगाईं
खतरनाक डाइव जो जैफ हार्डी ने अपने करियर में लगाईं

#2 एंट्रेंस स्टेज से डाइव लगाना - 14 जनवरी 2008, रॉ

youtube-cover

इस मैच के दौरान ये रैंडी ऑर्टन की WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर थे। मैच के दौरान ये लड़ाई स्टेज तक पहुँच गई जिसके बाद रैंडी को स्टेज से नीचे गिराने के बाद जैफ एंट्रेंस स्टेज पर जा पहुँचे और उस 30 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। अब आप इसे काम के लिए उनकी लग्न नहीं कहेंगे तो ये और क्या है?

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जॉन सीना जल्द ही हील के तौर पर वापसी करेंगे

#1 उमागा पर प्रोडक्शन ट्रक से डाइव - नो वे आउट, 2008

youtube-cover

ये मैच एरिना में कहीं भी हो सकता था और इसका फायदा उठाकर उमागा रिंग से दूर और एरिना की पार्किंग में इस मैच को ले गए। जैफ ने पहले तो उन्हें हिट किया और फिर प्रोडक्शन ट्रक पर चढ़ गए जहाँ से उन्होंने उमागा पर स्वानटान बॉम्ब मूव हिट किया जिसकी वजह से उन्हें जीत मिली।