जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच रेसलमेनिया में एक मैच हुआ था जिसमें द फीन्ड को जीत मिली थी। ये बात हैरान करने वाली थी लेकिन नहीं भी क्योंकि जॉन अपने विरोधी को और बेहतर स्तर पर दिखाने के लिए आए थे। अब इस मैच का नतीजा क्या था और ऐसा क्यों लगता है कि वो अब एक अलग किरदार में आएंगे? आइए इस आर्टिकल में आपको बताने की कोशिश करते हैं:ये भी पढ़ें: 6 दूसरी पीढ़ी के रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे#5 फीन्ड या ब्रे वायट से लड़ने के बाद लोगों में बदलाव आता हैBray Wyatt just rewrote the history between him and John Cena!!#WWE #SmackDown #SmackDownonFox pic.twitter.com/2gW2x2sCMx— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 11, 2020फिन बैलर, द मिज़, या डेनियल ब्रायन हों जिसने भी ब्रे वायट के नए किरदार के साथ लड़ाई की है उसमें बदलाव आया है और जॉन सीना भी इससे अछूते नहीं हैं। अब वो कब आएँगे ये नहीं कह सकते लेकिन वो हील के तौर पर ही वापस आएँगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं