अप्रैल में एक ऐसा रेसलमेनिया होना जिसकी किसी ने उम्मीद ना की हो उन हैरान करने वाली चीजों में शामिल है जो इस महीने हुई हैं। इस समय चारों तरफ कोरोनावायरस का असर है जिसकी वजह से लोग हैरान हैं, परेशान हैं। एंटरटेनमेंट के लिए उनके पास कई विकल्प हैं जिनमें रेसलिंग बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के द्वारा साप्ताहिक शोज दिखाना शामिल है।
ऐसा नहीं है कि रेसलर्स इस समय शूटिंग कर रहे हैं क्योंकि वो इस समय घर पर अपने परिवार और करीबियों के साथ हैं। इसमें दोराय नहीं कि हमें एंटरटेनमेंट प्रदान करने के लिए वो अपने घर से मीलों दूर कभी देश में तो कभी विदेश में होते हैं। वो इसके लिए अपने शरीर की सेहत को भी दांव पर लगाते हैं लेकिन उससे उन्हें सुकून मिलता है क्योंकि हमें एंटरटेनमेंट प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चैंपियनशिप जो इस समय स्कॉटलैंड के रेसलर्स के पास है
अब जब वक्त बदल गया है और स्थितियां अलग हैं तो क्या वो चीजें होती रहेंगी जो पहले हो रही थीं या अप्रैल में हमें कुछ अन्य देखने को मिलेगा? आइए इस सवाल पर गौर करते हैं और समझते हैं उन चीजों को जो इस महीने में हो सकती हैं:
#5 मुस्तफा अली वापसी करते हुए ये जानकारी देते हैं कि वो ही सबको सच दिखा रहे थे
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में एक इंसान ने ये दिखाया कि कैसे सोन्या डेविल और डॉल्फ जिगलर ने मिलकर मैंडी रोज़ और ओटिस की डेट को खराब किया था। इस जानकारी के बाहर आते ही मैंडी और सोन्या अलग हो गईं और इसका फायदा रेसलमेनिया में ओटिस को मिला जिन्होंने अपना मैच भी जीता और मैंडी का दिल भी। क्या हो अगर ये जानकारी बाहर आए कि वो रेसलर कोई और नहीं बल्कि मुस्तफा अली थे? ये एक अच्छी कहानी की शुरुआत होगी और रेसलर के लिए सबसे बड़ा मौका होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 जिंदर महल रिंग में वापसी करते हैं
जिंदर महल अगर वापसी करें और फिर ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज करें जो उनके पुराने मित्र भी हैं तो ये अच्छा होगा। इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि जिंदर महल पूर्व चैंपियन हैं और उन्हें अगर अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा तो वो एक योग को मानने या बताने वाले से बेहतर काम कर सकते हैं। इसमें सबके लिए फायदा ही है और ये हर प्रकार से एक अच्छे विरोधी साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 6 दूसरी पीढ़ी के रेसलर्स जो अपने पिता जैसा नाम करने में सफल नहीं रहे
#3 शिंस्के नाकामुरा NXT जाकर खुद को बेहतर करते हैं
शिंस्के नाकामुरा में हुनर है लेकिन उसका सही इस्तेमाल मेन रोस्टर में नहीं हो रहा है। ये एक बड़ा कारण है जिसकी वजह से फिन बैलर NXT गए और अब शार्लेट फ्लेयर NXT विमेंस टाइटल जीतने के बाद वहां जा रही हैं। इसकी वजह से उनके किरदार को फायदा मिलेगा और लोगों को उनसे प्रेरणा तथा सीखने का मौका भी। नाकामुरा भी ये कर सकते हैं क्योंकि वो बेहद अच्छे रेसलर हैं लेकिन कहानियों की कमी ने उनके किरदार को बेकार कर दिया है। उन्हें ब्रांड और कहानी बदलने की सख्त जरूरत है।
#2 नाया जैक्स, बैकी लिंच को फिर से चित कर दें
बैकी लिंच ने रोस्टर में लगभग हर रेसलर को हरा दिया है और हम यहां लगभग इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने अबतक नाया जैक्स को नहीं हराया है। नाया ने ही दो साल पहले सर्वाइवर सीरीज में हुए इंवेजन के दौरान बैकी लिंच को लहूलुहान कर दिया था। अब जब वो वापस आ गई हैं तो उन्हें बैकी को चैलेंज करना चाहिए। इससे उनके किरदार को बल मिलेगा और फैंस इस कहानी में पूरी तरह से इनवेस्टेड रहेंगे। क्या कंपनी इस तरफ ध्यान देगी या नहीं, ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मौके जब द अंडरटेकर ने अपने जबरदस्त किरदार के साथ धमाल मचाया
#1 ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस आमने सामने आते हैं
ड्रू और सैथ के बीच एक लड़ाई हर कोई देखना चाहेगा क्योंकि ये लड़ाई और प्रोमो में एक दूसरे को चारों खाने चित करने की कोशिश करेंगे जिसकी वजह से उनको तथा कंपनी को फायदा होगा। ड्रू ने मेहनत से ये मुकाम पाया है और मंडे नाइट मसीहा में वो हुनर है कि वो किसी भी कहानी को एक अलग ही स्तर पर ले जाएं।