अप्रैल में एक ऐसा रेसलमेनिया होना जिसकी किसी ने उम्मीद ना की हो उन हैरान करने वाली चीजों में शामिल है जो इस महीने हुई हैं। इस समय चारों तरफ कोरोनावायरस का असर है जिसकी वजह से लोग हैरान हैं, परेशान हैं। एंटरटेनमेंट के लिए उनके पास कई विकल्प हैं जिनमें रेसलिंग बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के द्वारा साप्ताहिक शोज दिखाना शामिल है।ऐसा नहीं है कि रेसलर्स इस समय शूटिंग कर रहे हैं क्योंकि वो इस समय घर पर अपने परिवार और करीबियों के साथ हैं। इसमें दोराय नहीं कि हमें एंटरटेनमेंट प्रदान करने के लिए वो अपने घर से मीलों दूर कभी देश में तो कभी विदेश में होते हैं। वो इसके लिए अपने शरीर की सेहत को भी दांव पर लगाते हैं लेकिन उससे उन्हें सुकून मिलता है क्योंकि हमें एंटरटेनमेंट प्राप्त होता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चैंपियनशिप जो इस समय स्कॉटलैंड के रेसलर्स के पास हैअब जब वक्त बदल गया है और स्थितियां अलग हैं तो क्या वो चीजें होती रहेंगी जो पहले हो रही थीं या अप्रैल में हमें कुछ अन्य देखने को मिलेगा? आइए इस सवाल पर गौर करते हैं और समझते हैं उन चीजों को जो इस महीने में हो सकती हैं:#5 मुस्तफा अली वापसी करते हुए ये जानकारी देते हैं कि वो ही सबको सच दिखा रहे थेLucha libre speed drills with the homie @GringoLocoOG pic.twitter.com/MSI7262ysF— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) February 20, 2020पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में एक इंसान ने ये दिखाया कि कैसे सोन्या डेविल और डॉल्फ जिगलर ने मिलकर मैंडी रोज़ और ओटिस की डेट को खराब किया था। इस जानकारी के बाहर आते ही मैंडी और सोन्या अलग हो गईं और इसका फायदा रेसलमेनिया में ओटिस को मिला जिन्होंने अपना मैच भी जीता और मैंडी का दिल भी। क्या हो अगर ये जानकारी बाहर आए कि वो रेसलर कोई और नहीं बल्कि मुस्तफा अली थे? ये एक अच्छी कहानी की शुरुआत होगी और रेसलर के लिए सबसे बड़ा मौका होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं