WWE: भारत में रेसलिंग फैंस के लिए आने वाला हफ्ता काफी ज्यााद अहम और यादगार साबित होने वाला है। WWE ने फैंस के लिए जबरदस्त प्लानिंग की हुई और रेसलमेनिया (WrestleMania) वीकेंड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारतीय फैंस के लिए शनिवार सुबह से एक्शन पैक हफ्ते की शुरुआत होगी और अगले हफ्ते बुधवार तक यह चलने वाला है।
सबसे पहले फैंस शनिवार सुबह SmackDown का लुत्फ उठा पाएंगे और इसके तुरंत बाद Hall of Fame सेरामनी का आयोजन होने वाला है। इन दोनों शो के बाद शनिवार रात को NXT Stand & Deliver प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। इसके बाद रविवार और सोमवार को साल का सबसे बड़ा शो WrestleMania दो दिन लाइव आएगा। मंगलवार को WWE Raw और सबसे आखिर में बुधवार को NXT का वीकली शो आएगा। इसके साथ ही नॉन-स्टॉप रेसलिंग एक्शन का अंत भी होगा।
कोई भी इस रेसलिंग वीक को मिस नहीं करना चाहेगा और हर कोई सोच रहा होगा कि आखिर इस हफ्ते होने वाले रेसलिंग इवेंट की टाइमिंग क्या है? इस आर्टिकल के जरिए हम फैंस को सभी इवेंट्स, उनकी तारीख और टाइमिंग के बारे में बताने वाले हैं।
WWE में इस हफ्ते होने वाले 6 जबरदस्त शो और नॉन-स्टॉप रेसलिंग एक्शन को कब, कहांं और कैसे देख सकते हैं?
आपको बता दें कि 5 दिन और 6 ब्लॉकबस्टर शो में कई दर्जन सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें रोमन रेंस, द उसोज़, बियांका ब्लेयर, शार्लेट फ्लेयर, गुंथर, ऑस्टिन थ्योरी, ब्रॉन ब्रेकर, रॉक्सेन परेज़, कियाना जेम्स-फैलन हेनले, वेस ली, द गैलस जैसे चैंपियंस अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं।
साथ ही ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, केविन ओवेंस, कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन, बेली, रोंडा राउज़ी, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, ड्रू मैकइंटायर, ओस्का जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। फैंस इसके अलावा ऐज, लीटा, ट्रिश स्ट्रेटस जैसे Hall of Famers को भी एक्शन में देख पाएंगे। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बैकी लिंच और लीटा अपनी चैंपियनशिप को इस मेगा इवेंट में डिफेंड नहीं करने वाली हैं।
हर साल की तरह इस बार भी कई दिग्गजों को Hall of Fame में शामिल किया जाने वाला है। रे मिस्टीरियो, द ग्रेट मूटा, स्टेसी कीब्लर, एंडी कॉफमैन (सेलिब्रिटी) और टिम वाइट (वॉरियर अवॉर्ड) को सबसे बड़ा सम्मान मिलने वाला है। रे मिस्टीरियो को ना सिर्फ इस साल Hall of Fame में शामिल किया जाने वाला है, बल्कि वो शोज़ ऑफ द शो में अपने ही बेटे (डॉमिनिक मिस्टीरियो) के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।