5 कारण जो बताते हैं कि प्रो रैसलिंग के बिजनेस में विंस मैकमैहन से बड़ा मास्टरमाइंड कोई नहीं है

Enter caption

# द वाइल्ड कार्ड रूल्स

Enter caption

रैसलमेनिया 35 के बाद ही WWE ने इस नए नियम को लागू किया था। फैंस को अंदाज़ा था कि ब्रांड विभाजन ख़त्म होने वाला है लेकिन इस तरह विभाजन होगा किसी ने नहीं सोचा था। खैर, ब्रांड विभाजन का अंत हुआ हो या ना हो मगर WWE ने फैंस के साथ साथ FOX के साथ डील को ध्यान में रख वाइल्ड कार्ड रूल लागू किया है।

इस नए नियम के मुताबिक रॉ के कोई चार रैसलर स्मैकडाउन में और स्मैकडाउन के कोई चार रैसलर रॉ में जा सकते हैं। इसका खास पहलू यह है कि वाइल्ड कार्ड रूल केवल साप्ताहिक शोज़ पर लागू होता है।

दुनिया भर से इसे मिलीजुली प्रतिक्रियाएँ मिली हैं मगर मैकमैहन परिवार ने सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रयास तो किया। अब आने वाले समय में कंपनी में और भी ऐसे बड़े बदलाव किए जा सकते हैं जिसे मौजूदा समय में झेलनी पड़ रहीं समस्याओं को दूर किया जा सके।

यह भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार जिन्हें वाइल्डकार्ड रूल का फायदा हुआ और दो जिन्हें नहीं हुआ

Quick Links