#4 ऑसम कॉन्ग और रोड डॉग
Ad

ऑसम कॉन्ग से पंगा लेना किसी के लिए अच्छा नहीं होता है और ये बात अब एजे स्टाइल्स जान चुके हैं। जब स्टाइल्स TNA में थे तब उन्हें बात जानने को मिली थी।
Ad
TNA सैक्रिफाइस में एजे स्टाइल्स ने सुपर एरिक के साथ मिलकर ऑसम कॉन्ग (WWE के अंदर खरमा) और BG जेम्स (रोड डॉग) के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में बढ़त बढ़ाने के लिए ऑसम कॉन्ग ने स्टाइल्स के प्राइवेट हिस्से पर हमला कर दिया था। इसके बाद रिंग के अंदर रोड डॉग आते हैं और स्टाइल्स पर हमला करते हैं।
स्टाइल्स इस हमले के बाद मैच में आगे ढंग से लड़ नहीं पा रहे थे। इसके बाद रोड डॉग ने स्टाइल्स पर कई एटॉमिक ड्रॉप्स से हमला किया। ये मैच कुछ और समय तक चला लेकिन आखिर में जीत एजे स्टाइल्स की ही हुई थी। इस मुकाबले के बारे में ज्यादातर WWE फैंस नहीं जानते होंगे।
Edited by PANKAJ JOSHI