WWE के 5 सुपरस्टार्स जो इस समय कुछ नहीं कर रहे हैं

पाँच सुपरस्टार्स जो इस समय दिशाहीन हैं
पाँच सुपरस्टार्स जो इस समय दिशाहीन हैं

WWE की पहली विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस विजेता कार्मेला

Ad
Ad

2018 के समरस्लैम में अपना टाइटल शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के साथ हारने वालीं पूर्व WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला (Carmella) के पास पिछले दो सालों में कोई खास मौके नहीं रहे हैं। आप ये कह सकते हैं कि इन्होंने आर-ट्रुथ के (R-Truth) साथ काम किया लेकिन उसमें भी इनका और ट्रुथ का योगदान बराबर था। अगर फैंस को अपने काम में उलझाए रखने और एंटरटेन करने की बात है तो कार्मेला द्वारा कोरोना वायरस के दौरान किए जा रहे ये वीडियो इस बात को बताते हैं कि वो इसमें माहिर हैं। इन्हें मौका कब मिलेगा ये तो मालूम नहीं लेकिन इनके द्वारा ट्विटर पर दिए जा रहे एंटरटेनमेंट को आप यहाँ देख सकते हैं।

Ad

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे (Andrade) ने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई थी और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि ये मिडकार्ड को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इसके उलट इनके काम से सबको नुकसान ही हुआ और अब ये आलम है कि इनके साथ काम करना शायद ही कोई चाहेगा। बड़े ग्रुप और WWE चैंपियन से हमेशा लड़ना कोई अहम कारण नहीं है कि इन्हें वो मौके मिले जिसे ये अपना समझते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications