WWE में 5 बड़े बदलाव जो ट्रिपल एच के कंट्रोल के बाद फैंस को देखने को मिल सकते हैं

विंस मैकमैहन & ट्रिपल एच
विंस मैकमैहन & ट्रिपल एच

#2.ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली स्टोरीलाइन

सभी को अच्छी स्टोरीलाइन पसंद आती है
सभी को अच्छी स्टोरीलाइन पसंद आती है

पिछले साल कोफ़ी किंग्सटन का रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड हो या फिर वर्तमान में जारी द फीन्ड vs जॉन सीना का फ्यूड, इन दोनों ही फ्यूड को प्लान नहीं किया गया था लेकिन ये दोनों ही फ्यूड दर्शकों को काफी पसंद आई। इन दोनों मेन रोस्टर में छोटे फ्यूड आम हो गए हैं और लंबे फ्यूड भी कुछ ही हफ़्तों तक जारी रहते हैं।

इसके ठीक विपरीत, NXT में काफी लंबे फ्यूड देखने को मिलते हैं और ट्रिपल एच के जिम्मेदारी संभालने के बाद मेन रोस्टर में भी यही चीज देखने को मिलेगी।

#1. अथॉरिटी का रोल बदल जाएगा

अथॉरिटी
अथॉरिटी

मेन रोस्टर और NXT दोनों में ही अथॉरिटी का रोल अलग-अलग है। मेन रोस्टर में अथॉरिटी अकसर स्टोरीलाइन में दखल देते हुए पाए जाते हैं जबकि NXT में ट्रिपल एच के कंट्रोल लेने के बाद अथॉरिटी का काम काफी कम हो गया है और वह तब ही सामने आते हैं जब बहुत जरुरी होता है। अगर ट्रिपल एच WWE का कंट्रोल लेते हैं तो मेन रोस्टर में भी अथॉरिटी का रोल बदल जाएगा।

Quick Links