समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के खिलाफ खो दी। लेकिन अगर बिना टाइटल के भी देखा जाए तो लैसनर एक बिग डील है। जब भी वापसी करें हमेशा उनका जलवा कायम रहता है। पॉल हेमन ने हाल ही में ये संकेत दिए है कि आगे आने वाले समय में अब लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पिक्चर में नहीं डाला जाएगा। लैसनर के अभी कई ड्रीम मैच डब्लू डब्लू ई(WWE) में बचे हुए है। वो भी अगर होते हैं तो फैंस को मजा आ जाएगा। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके साथ अगर लैसनर की फ्यूड होती है तो वो जबरदस्त होगी।
यह भी पढ़े: विंस मैकमैहन के कारण पूर्व चैंपियन ने घटाया 18 किलो वजन
कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनका अगर लैसनर के साथ मैच होगा तो कंपनी को जबरदस्त फायदा इसका होगा। इस सुपरस्टार्स के साथ लैसनर की फ्यूड एक अलग दर्जे की नजर आएगी। तो आइए पांच ऐसे सुपरस्टार्स की बात करते हैं जिनका मुकाबला अगर लैसनर के साथ होगा तो ये फैंस के लिए ड्रीम मैच होगा।
#लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन इस समय इंजर्ड चल रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने रॉ में एंट्री की थी तो तभी पता चल गया था कि वो आगे क्या कारनामे कर सकते हैं। हालांकि जब वो आए तो कोई उन्हें अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाया। ब्रॉक लैसनर के लिए लार्स सुलिवन एक अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। लैसनर कभी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। और अगर इन अंतिम दिनों में वो अगर लार्स सुलिवन के साथ फ्यूड करते हैं तो इसका फायदा सुलिवन और कंपनी दोनों को होगा। आने वाले समय में लैसनर की जगह सुलिवन ले सकते हैं।
लैसनर हमेशा से सुलिवन के बड़े फैन रहे हैं। लैसनर ने एक इंटरव्यू में लार्स सुलिवन की तारीफ भी की थी। अगर इन दोनों के बीच मुकाबला होता है तो ये फैंस के लिए ड्रीम मैच होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#मैकइंटायर
आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते इस मैच में कितने पैसों की बरसात होगी। लैसनर की फिजिक और मैकइंटायर की फिजिक एक रिंग में देखने का सपना पूरा हो सकता है। ये सबसे बड़ा महामुकाबला होगा। दोनों खतरनाक मॉन्स्टर है। इऩ दोनों के बीच बड़ा मैच हो सकता है।
विंस मैकमैहन ने अभी तक मैकइंटायर को यूनिवर्सल टाइटल के पिक्चर में नहीं डाला है क्योंकि वो मैकइंटायर को टॉप गॉय बनाने के लिए पहले लगातार कोशिश कर रहे हैं। एक बात तो तय है आने वाले समय में इन दोनों का मैच जरूर देखने को मिलेगा। अगर मैकइंटायर के साथ मुकाबला होता है तो लैसनर को भी इसका फायदा मिलेगा। लैसनर उसके साथ काम कर सकते हैं जो उनके बराबर हो।
#बॉबी लैश्ले
इस मैच की उम्मीद फैंस कई सालों से लगाकर बैठे हैं। बॉबी लैश्ले अभी इंजरी से जूझ रहे हैं। वापसी के बाद उनका प्रोग्राम लैसनर के साथ फिट बैठ सकता है। TNA के टाइम से फैंस इस मैच की मांग कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स का बैकग्राउंड बराबर है। लैसनर ने WWE के साथ बड़ी डील साइन की है। वो अभी यहां रहेंगे।
लैश्ले ने WWE में वापसी के बाद ज्यादा कारनामे नहीं किए है। और अगर लैसनर के साथ उनकी फ्यूड होती है तो वो उनके करियर को आगे बढ़ा देगी। कई सालों से इस मैच का इंतजार फैंस कर रहे हैं। इस साल इस मुकाबले के होने की उम्मीद फैंस अब लगा रहे हैं।
# द फिन्ड
इस मैच का मजा पूरा WWE यूनिवर्स लेगा। खासतौर पर इस मैच की अहमियत और उम्मीद ब्रे वायट के नए किरदार के बाद ज्यादा बढ़ गई है। इन दोनों की डील भी शानदार होगी। ये मैच तो होना ही चाहिए और इसका इंतजार भी फैंस को है। बॉक्स ऑफिस में इस मैच को बहुत सफलता मिलेगी।
ब्रे वायट का इस समय जो नया किरदार है उसके बाद इस मैच की उम्मीदें और बढ़ गई है। आने वाले समय में ये मैच जरूर होना चाहिए।
#रिकोशे
वैसे तो इस मैच के होने की उम्मीदें कम है। रिकोशे और लैसनर के बीच कोई मेल नहीं खाता है। लैसनर पूरी तरह ताकत से भरे हुए है। तो पेपर पर ये बात कहना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन एक बात गौर करने वाली होगी कि लैसनर के कई प्रतिद्वंदी ऐसे रहे हैं जिनका कद उनके छोटा रहा है। सीएम पंक, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन, फिन बैलर के साथ हमेशा लैसनर ने शानदार अंदाज में फाइट की। कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया की सामने वाला उनसे कमजोर है। रिकोशे भी इस श्रेणी में आते हैं। रिकोशे ने अपने टैलेंट से सभी को प्रभावित किया है। रिकोशे को लैसनर के साथ मुकाबला करा कर उन्हें पुश दिया जा सकता हैं तााकि भविष्य में रिकोशे को फैंस के द्वारा वाहवाही मिले।