#मैकइंटायर
आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते इस मैच में कितने पैसों की बरसात होगी। लैसनर की फिजिक और मैकइंटायर की फिजिक एक रिंग में देखने का सपना पूरा हो सकता है। ये सबसे बड़ा महामुकाबला होगा। दोनों खतरनाक मॉन्स्टर है। इऩ दोनों के बीच बड़ा मैच हो सकता है।
विंस मैकमैहन ने अभी तक मैकइंटायर को यूनिवर्सल टाइटल के पिक्चर में नहीं डाला है क्योंकि वो मैकइंटायर को टॉप गॉय बनाने के लिए पहले लगातार कोशिश कर रहे हैं। एक बात तो तय है आने वाले समय में इन दोनों का मैच जरूर देखने को मिलेगा। अगर मैकइंटायर के साथ मुकाबला होता है तो लैसनर को भी इसका फायदा मिलेगा। लैसनर उसके साथ काम कर सकते हैं जो उनके बराबर हो।
Edited by PANKAJ