#बॉबी लैश्ले
इस मैच की उम्मीद फैंस कई सालों से लगाकर बैठे हैं। बॉबी लैश्ले अभी इंजरी से जूझ रहे हैं। वापसी के बाद उनका प्रोग्राम लैसनर के साथ फिट बैठ सकता है। TNA के टाइम से फैंस इस मैच की मांग कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स का बैकग्राउंड बराबर है। लैसनर ने WWE के साथ बड़ी डील साइन की है। वो अभी यहां रहेंगे।
लैश्ले ने WWE में वापसी के बाद ज्यादा कारनामे नहीं किए है। और अगर लैसनर के साथ उनकी फ्यूड होती है तो वो उनके करियर को आगे बढ़ा देगी। कई सालों से इस मैच का इंतजार फैंस कर रहे हैं। इस साल इस मुकाबले के होने की उम्मीद फैंस अब लगा रहे हैं।
Edited by PANKAJ