समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के खिलाफ खो दी। लेकिन अगर बिना टाइटल के भी देखा जाए तो लैसनर एक बिग डील है। जब भी वापसी करें हमेशा उनका जलवा कायम रहता है। पॉल हेमन ने हाल ही में ये संकेत दिए है कि आगे आने वाले समय में अब लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पिक्चर में नहीं डाला जाएगा। लैसनर के अभी कई ड्रीम मैच डब्लू डब्लू ई(WWE) में बचे हुए है। वो भी अगर होते हैं तो फैंस को मजा आ जाएगा। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके साथ अगर लैसनर की फ्यूड होती है तो वो जबरदस्त होगी।यह भी पढ़े: विंस मैकमैहन के कारण पूर्व चैंपियन ने घटाया 18 किलो वजनकई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनका अगर लैसनर के साथ मैच होगा तो कंपनी को जबरदस्त फायदा इसका होगा। इस सुपरस्टार्स के साथ लैसनर की फ्यूड एक अलग दर्जे की नजर आएगी। तो आइए पांच ऐसे सुपरस्टार्स की बात करते हैं जिनका मुकाबला अगर लैसनर के साथ होगा तो ये फैंस के लिए ड्रीम मैच होगा।#लार्स सुलिवनParece que no estaban muy ilusionados @MATTHARDYBRAND y @RonKillings con la visita de @LarsSWWE... 🤕🤕 pic.twitter.com/M2oKsu1aNF— WWE España (@WWE_es) May 8, 2019लार्स सुलिवन इस समय इंजर्ड चल रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने रॉ में एंट्री की थी तो तभी पता चल गया था कि वो आगे क्या कारनामे कर सकते हैं। हालांकि जब वो आए तो कोई उन्हें अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाया। ब्रॉक लैसनर के लिए लार्स सुलिवन एक अच्छे प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। लैसनर कभी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। और अगर इन अंतिम दिनों में वो अगर लार्स सुलिवन के साथ फ्यूड करते हैं तो इसका फायदा सुलिवन और कंपनी दोनों को होगा। आने वाले समय में लैसनर की जगह सुलिवन ले सकते हैं।लैसनर हमेशा से सुलिवन के बड़े फैन रहे हैं। लैसनर ने एक इंटरव्यू में लार्स सुलिवन की तारीफ भी की थी। अगर इन दोनों के बीच मुकाबला होता है तो ये फैंस के लिए ड्रीम मैच होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं