# द फिन्ड
इस मैच का मजा पूरा WWE यूनिवर्स लेगा। खासतौर पर इस मैच की अहमियत और उम्मीद ब्रे वायट के नए किरदार के बाद ज्यादा बढ़ गई है। इन दोनों की डील भी शानदार होगी। ये मैच तो होना ही चाहिए और इसका इंतजार भी फैंस को है। बॉक्स ऑफिस में इस मैच को बहुत सफलता मिलेगी।
ब्रे वायट का इस समय जो नया किरदार है उसके बाद इस मैच की उम्मीदें और बढ़ गई है। आने वाले समय में ये मैच जरूर होना चाहिए।
Edited by PANKAJ