#रिकोशे
वैसे तो इस मैच के होने की उम्मीदें कम है। रिकोशे और लैसनर के बीच कोई मेल नहीं खाता है। लैसनर पूरी तरह ताकत से भरे हुए है। तो पेपर पर ये बात कहना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन एक बात गौर करने वाली होगी कि लैसनर के कई प्रतिद्वंदी ऐसे रहे हैं जिनका कद उनके छोटा रहा है। सीएम पंक, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन, फिन बैलर के साथ हमेशा लैसनर ने शानदार अंदाज में फाइट की। कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया की सामने वाला उनसे कमजोर है। रिकोशे भी इस श्रेणी में आते हैं। रिकोशे ने अपने टैलेंट से सभी को प्रभावित किया है। रिकोशे को लैसनर के साथ मुकाबला करा कर उन्हें पुश दिया जा सकता हैं तााकि भविष्य में रिकोशे को फैंस के द्वारा वाहवाही मिले।
Edited by PANKAJ