कई लोगों के अनुसार सीएम पंक को WWE के अंदर काफी कुछ हासिल करना बांकी है।
यह जरूर सच है कि वह कंपनी छोड़कर गए थे लेकिन इसके पीछे कंपनी का हाथ था। सीएम पंक को WWE का उनके प्रति बर्ताव बिलकुल अच्छा नहीं लगा और इस वजह से सीएम पंक को जाना पड़ा।
सीएम पंक अगर इस समय भी WWE के अंदर काम करते तो हमें उनके कई ड्रीम मुकाबले देखने को मिलते लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है।
उन्होंने अपने करियर के शुरूआती समय में एजे स्टाइल्स का सामना भी किया था लेकिन अभी भी उनके लिए कई ड्रीम मुकाबले हैं तो WWE के अंदर नहीं हुए हैं।
उन्होंने अपने करियर के एक समय में समोआ जो का भी सामना किया था लेकिन WWE के अंदर आने से पहले।
आइए जानते हैं सीएम पंक के ऐसे 5 ड्रीम मुक़ाबलों के बारे में जो अब फैंस को कभी देखने को नहीं मिलेंगे।
#5 केविन ओवेंस बनाम सीएम पंक
सीएम पंक की तरह केविन ओवेंस का करियर भी रिंग ऑफ़ ऑनर के अंदर काफी अच्छा रहा था और इस कारण इन्हें WWE में आने का मौका मिला। केविन को बाकी रैसलिंग प्रमोशंस के अंदर भी सफलता मिली लेकिन रिंग ऑफ़ ऑनर में काम करने के बाद ही ट्रिपल एच की नज़रें इन पर गई थी।
अगर यह मुकाबला होता तो दोनों रैसलर्स माइक पर काफी अच्छा काम करते। यह दोनों रिंग के अंदर भी काफी अच्छा मैच दे सकते थे।
ओवेंस ने WWE के अंदर आने से पहले कई खतरनाक मुकाबले लड़े हैं और ऐसे में उन्हें सीएम पंक के खिलाफ लड़ने में कोई दिक्कत नहीं आती।
इनके और पंक के बीच मुकाबले में ओवेंस एक अच्छे हील का काम कर सकते थे और वही पंक एक फेस के तौर पर दुश्मनी कर सकते थे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें