सीएम पंक के 5 बड़े ड्रीम मुकाबले जो फैंस को कभी देखने को नसीब नहीं होंगे 

Image result for cm punk vs

कई लोगों के अनुसार सीएम पंक को WWE के अंदर काफी कुछ हासिल करना बांकी है।

यह जरूर सच है कि वह कंपनी छोड़कर गए थे लेकिन इसके पीछे कंपनी का हाथ था। सीएम पंक को WWE का उनके प्रति बर्ताव बिलकुल अच्छा नहीं लगा और इस वजह से सीएम पंक को जाना पड़ा।

सीएम पंक अगर इस समय भी WWE के अंदर काम करते तो हमें उनके कई ड्रीम मुकाबले देखने को मिलते लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है।

उन्होंने अपने करियर के शुरूआती समय में एजे स्टाइल्स का सामना भी किया था लेकिन अभी भी उनके लिए कई ड्रीम मुकाबले हैं तो WWE के अंदर नहीं हुए हैं।

उन्होंने अपने करियर के एक समय में समोआ जो का भी सामना किया था लेकिन WWE के अंदर आने से पहले।

आइए जानते हैं सीएम पंक के ऐसे 5 ड्रीम मुक़ाबलों के बारे में जो अब फैंस को कभी देखने को नहीं मिलेंगे।

#5 केविन ओवेंस बनाम सीएम पंक

Image result for kevin owens

सीएम पंक की तरह केविन ओवेंस का करियर भी रिंग ऑफ़ ऑनर के अंदर काफी अच्छा रहा था और इस कारण इन्हें WWE में आने का मौका मिला। केविन को बाकी रैसलिंग प्रमोशंस के अंदर भी सफलता मिली लेकिन रिंग ऑफ़ ऑनर में काम करने के बाद ही ट्रिपल एच की नज़रें इन पर गई थी।

अगर यह मुकाबला होता तो दोनों रैसलर्स माइक पर काफी अच्छा काम करते। यह दोनों रिंग के अंदर भी काफी अच्छा मैच दे सकते थे।

ओवेंस ने WWE के अंदर आने से पहले कई खतरनाक मुकाबले लड़े हैं और ऐसे में उन्हें सीएम पंक के खिलाफ लड़ने में कोई दिक्कत नहीं आती।

इनके और पंक के बीच मुकाबले में ओवेंस एक अच्छे हील का काम कर सकते थे और वही पंक एक फेस के तौर पर दुश्मनी कर सकते थे।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें

#4 शॉन माइकल्स बनाम सीएम पंक

Image result for shawn michaels

इन दोनों रैसलर्स ने कई बार एक दूसरे के साथ काम किया है।

पहली बार ऐसा तब हुआ था जब पंक टीम DX के मेंबर थे। इस टीम ने मिलकर सर्वाइवर सीरीज 2006 में टीम ऑर्टन का सामना किया था।

इस मैच में टीम DX की जीत हुई थी और इसके बाद से ही ट्रिपल एच और सीएम पंक एक दूसरे के दुश्मन बनकर काम कर रहे हैं। शॉन माइकल्स ट्रिपल एच के सबसे अच्छे दोस्त हैं जिन्हें रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर ने रिटायर कर दिया था।

पंक WWE के अंदर मेन इवेंट सुपरस्टार बनने जा रहे थे लेकिन इन दोनों रैसलर्स के बीच कभी भी मैच नहीं हुआ।

इन दोनों रैसलर्स के बीच कई सैगमेंट WWE ने जरूर करवाए हैं लेकिन एक मैच तक बात कभी नहीं बनी।

कई लोगों के अनुसार इन दोनों के बीच का मैच काफी अच्छा होता लेकिन कुछ कारणों से हमें ये मुकाबला नहीं दिखा था।

#3 फिन बैलर बनाम सीएम पंक

Related image

इन दोनों की दुश्मनी इतनी अच्छी तो नहीं होती क्योंकि बैलर माइक पर इतना अच्छा काम नहीं करते हैं लेकिन रैसलिंग के नजरिये से देखा जाए तो ये काफी शानदार मैच होता।

बैलर को फैंस ने हमेशा से ही काफी पसंद किया है। वह रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं लेकिन क्रिएटिव टीम इन्हें पुश नहीं दे रही है।

अगर पंक WWE के अंदर होते तो हमें उनका ड्रीम मैच बैलर के साथ दिख जाता।

इस समय बैलर का करियर काफी ख़राब चल रहा है। कंपनी ने उन्हें एक समय पर पुश दिया था और इससे वह यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए थे लेकिन मैच के दौरान वह चोटिल हो गए और इसके बाद इन्हें ने कभी भी पहले के जैसा पुश नहीं दिया गया।

अगर पंक कम्पनी में होते तो उनके साथ दुश्मनी करके बैलर का करियर पहले से काफी अच्छा बन जाता।

#2 ड्रू मैकइंटायर बनाम सीएम पंक

Image result for drew mcintyre

ड्रू मैकइंटायर इस समय रॉ के सबसे बड़े हील रैसलर बने हुए हैं। उन्हें इस साल रॉ ब्रांड में लाया गया था और कुछ महीनों के अंदर ही उन्होंने एक ताक़तवर हील के रूप में अपनी पहचान बना ली है।

सीएम पंक भी एक शानदार हील रैसलर का काम कर चुके हैं लेकिन मैकइंटायर के खिलाफ वह एक शानदार फेस बन सकते थे।

मैकइंटायर पंक को भी अपना शिकार बनाते और इससे हमें एक शानदार दुश्मनी देखने को मिलती। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि सीएम पंक ने प्रो रैसलिंग में वापस ना आने की कसम खा रखी है।

मैकइंटायर का करियर काफी अच्छा बन चुका है लेकिन अगर फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से एक सीएम पंक के खिलाफ उनका मैच होता तो इससे उनका करियर पूरा बदल जाता।

जब मैकइंटायर और पंक दोनों कंपनी के लिए काम कर रहे थे तब WWE ने इन दोनों का मैच नहीं करवाया था।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम सीएम पंक

Related image

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अपने समय के सबसे मशहूर रैसलर थे। उन्होंने द रॉक, मैनकाइंड, द अंडरटेकर और यहां तक कि विन्स मैकमैहन के साथ भी काफी शानदार दुश्मनी की है।

सीएम पंक हमेशा से ही ऑस्टिन के बड़े फैन रहे हैं। पंक ने जब रैसलिंग करना शुरू भी नहीं किया था तब वह ऑस्टिन से मिले थे।

जब पंक WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन रहे थे तब ऑस्टिन ने अपनी वापसी की थी। इन दोनों रैसलर्स के बीच हमें एक सेगमेंट भी देखने को मिला था।

अगर इन दोनों की दुश्मनी हमें देखने को मिलती तो फैंस काफी ज्यादा खुश होते। दोनों रैसलर्स अपनी मनमानी करने के लिए मशहूर हैं और ऐसे में इन दोनों की दुश्मनी काफी अच्छी होती।

लेकिन जब पंक ने WWE के अंदर अपना नाम बनाया तब ऑस्टिन रिटायर हो चुके थे।

लेखक- मैथ्यू सेरोस्की; अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications