WWE में इस समय कई सारे सुपरस्टार्स के पास चैंपियनशिप मौजूद है। दरअसल, कंपनी के तीनों ही ब्रांड में काफी चैंपियंस है। इस दौरान ज्यादातर सुपरस्टार्स ने रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन में टाइटल्स जीते। खैर, इस समय में WWE के अंदर सभी टैलेंटेड सुपरस्टर्स के पास चैंपियनशिप मौजूद है।Roman Reigns always on the attack 😩I'll be back! The body 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/C1kVu2HYij— 𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ||Roman Reigns'Time|| (@Handyred_) May 12, 2021ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ था रोमांचक मैच, खून से लथपथ रेंस की हुई थी करारी हारपिछले काफी समय से ये सुपरस्टार्स लगतार खुद को साबित कर रहे हैं। आने वाले समय में WWE के कई बड़े पीपीवी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही जल्द फैंस की वापसी भी देखने को मिलेगी। इस दौरान कई ड्रीम मैचों का आयोजन किया जा सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 वर्तमान चैंपियंस और उनके ड्रीम मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।5- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनरWho Do You Prefer ?!#RT - For - Roman Reigns #Like - For - Brock Lesnar pic.twitter.com/SF73v0rnM4— Ambrose-Club (@AmbroseClubOrg) January 12, 2019ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच कई बार मैच देखने को मिल चुका है। उनके बीच दो बार WrestleMania मेन इवेंट में भी मैच हो गया है। इसके बावजूद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फैंस मैच जरूर देखना चाहेंगे। अब सारी परिस्थिति बदल गई है। द बीस्ट WWE का हिस्सा काफी समय से नहीं है।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारइस दौरान पॉल हेमन ने रोमन रेंस के साथ काम करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही रोमन रेंस के कैरेक्टर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रोमन अब पहले से भी खतरनाक हो गए हैं। ऐसे में अब अगर द बीस्ट और ट्राइबल चीफ आमने-सामने आएंगे तो ये काफी तगड़ा मैच होगा। कई लोग इस मुकाबले को WrestleMania 37 में देखना चाहते थे। खैर, रोमन अभी टाइटल नहीं हारेंगे और बाद में दोनों का ये ड्रीम मैच जरूर ही संभव है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।