WWE में शॉन माइकल्स के लिए 5 ड्रीम मुकाबले जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में एक शॉन माइकल्स जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं। WWE के सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर के मुकाबले में वह ट्रिपल एच की ओर से रिंग साइड में नज़र आएंगे।
इस बात की काफी संभावना है कि वह मुकाबले में दखल देकर लंबे समय बाद रिंग में वापसी करेंगे। फैंस शॉन माइकल्स को लंबे समय से रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि शॉन माइकल्स WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। उनकी वापसी के बाद फैंस को उम्मीद है कि उन्हें शॉन माइकल्स के कई मुकाबले देखने को मिलेंगे।
इसी कड़ी में हम बात करेंगे शॉन माइकल्स के उन 5 ड्रीम मुकाबलों के बारे में जिन्हें फैंस देखना चाहते हैं।
#शॉन माइकल्स बनाम डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर भले ही बड़े सुपरस्टार ना हो लेकिन शॉन माइकल्स के साथ उनका मुकाबला एक शानदार मुकाबला होगा। शॉन माइकल्स के WWE से जाने के बाद डॉल्फ ज़िगलर को दूसरा शॉन माइकल्स कहा जाता था।
दोनों सुपरस्टार्स की रिंग की क्षमता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इनका मुकाबला एक 5 स्टार मुकाबला होगा।