WWE में शॉन माइकल्स के लिए 5 ड्रीम मुकाबले जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

Image result for shawn michaels

WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में एक शॉन माइकल्स जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं। WWE के सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच बनाम अंडरटेकर के मुकाबले में वह ट्रिपल एच की ओर से रिंग साइड में नज़र आएंगे।

Ad

इस बात की काफी संभावना है कि वह मुकाबले में दखल देकर लंबे समय बाद रिंग में वापसी करेंगे। फैंस शॉन माइकल्स को लंबे समय से रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि शॉन माइकल्स WWE के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। उनकी वापसी के बाद फैंस को उम्मीद है कि उन्हें शॉन माइकल्स के कई मुकाबले देखने को मिलेंगे।

इसी कड़ी में हम बात करेंगे शॉन माइकल्स के उन 5 ड्रीम मुकाबलों के बारे में जिन्हें फैंस देखना चाहते हैं।

#शॉन माइकल्स बनाम डॉल्फ ज़िगलर

Image result for michaels v ziggle

डॉल्फ ज़िगलर भले ही बड़े सुपरस्टार ना हो लेकिन शॉन माइकल्स के साथ उनका मुकाबला एक शानदार मुकाबला होगा। शॉन माइकल्स के WWE से जाने के बाद डॉल्फ ज़िगलर को दूसरा शॉन माइकल्स कहा जाता था।

Ad

दोनों सुपरस्टार्स की रिंग की क्षमता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इनका मुकाबला एक 5 स्टार मुकाबला होगा।

#शॉन माइकल्स बनाम सैथ रॉलिंस

Image result for michaels v rollins

90 के दशक में शॉन माइकल्स का हील अवतार और 2015 में सैथ रॉलिंस का ही रूप लगभग एक जैसा ही था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने सिंगल्स के रूप में कई शानदार मुकाबले दिए हैं।

Ad

वर्तमान में सैथ रॉलिंस WWE के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक है ऐसे में शॉन माइकल्स के साथ उनके मुकाबले फैंस काफी पसंद करेंगे।

#शॉन माइकल्स बनाम जॉनी गर्गानो

Image result for michaels v gargano

शॉन माइकल्स और जॉनी गर्गानो दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो फैंस के पसंदीदा रहे हैं। साल 2018 में जॉनी गर्गानो ने WWE में 5 स्टार मैच दिया जिसने काफी सुर्खिया बटोरी।

Ad

वहीं शॉन माइकल्स ने अपने करियर में कई 5 स्टार मैच दिए हैं ऐसे में शॉन माइकल्स और जॉनी गर्गानो के बीच मुकाबला फैंस के पैसा वसूल मुकाबला होगा।

#शॉन माइकल्स बनाम डेनियल ब्रायन

Image result for michaels v bryan

डेनियल ब्रायन ने साल 2010 में डेब्यू किया जबकि शॉन माइकल्स 2010 में रिटायर हो गए थे। दोनों सुपरस्टार्स का रिंग में एक दूसरे से मुकाबला हर रैसलिंग फैन का सपना है।

Ad

साल 2000 के दौरान दोनों सुपरस्टार्स प्रो-रैसलिंग के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक थे। डेनियल ब्रायन ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने बलबूते एक शानदार मुकाबला दे सकते हैं, तो सोचिए अगर शॉन माइकल्स के साथ उनका मुकाबला होगा तो यह कितना शानदार होगा।

#शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स

The Phenomenal One v The Heart Break Kid? Take my money WWE

शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स के मुकाबले को लेकर पिछले 3 साल से अफवाहे चल रही हैं लेकिन अभी तक इनके बीच मुकाबले की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है।

Ad

WWE चैंपियन के रूप में एजे स्टाइल्स कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं और लगातार एक के बाद एक कई शानदार मुकाबले देते जा रहे हैं ऐसे में शॉन माइकल्स के साथ उनका मुकाबला दशक का सबसे यादगार मुकाबला हो सकता है।

लेखक: मोहित कुशवाहा, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications