WWE के स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) की रिंग में वापसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसे कई लोग हैं जो इस बात का दावा कर रहे हैं कि पूर्व WWE चैंपियन ने AEW के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और इस समय दोनों ही लोग इसको लेकर कोई बयान नहीं दे रहे हैं।
वहीं कुछ का मानना है कि ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि वो एक सरप्राइज के तौर पर WWE में वापसी करें और फैंस उनकी वापसी को लेकर हैरान रह जाएं। इस बात को सभी जानते हैं कि कंपनी के साथ उनका अनुभव कुछ अच्छा नहीं था और ऐसे में वो मैकमैहन के साथ काम करने को बमुश्किल ही राजी होंगे।
ऐसा नहीं है कि रेसलर्स ने ऐसा नहीं किया है। इतिहास इस बात का गवाह है कि कई रेसलर्स ने WWE के साथ कभी काम ना करने की बात करने के बाद फिर से कंपनी के साथ ही काम किया है। अगर ये वापसी करते हैं तो ये रेसलर्स इनके विरोधी के तौर पर बेहद अच्छे रहेंगे जिसमें पुराने और नए रेसलर्स शामिल हैं।
#5 WWE सीओओ ट्रिपल एच
सीएम पंक और ट्रिपल एच के बीच में सबकुछ सही नहीं था। ऐसे में अगर वो वापसी करते हुए अपने पुराने विरोधी या उस इंसान से लड़ते हैं जिससे उन्हें सबसे ज्यादा नाराजगी है तो वो कहानी अपने आप ही फैंस को बेहद पसंद आ जाएगी। ट्रिपल एच बनाम सीएम पंक एक ऐसी ही कहानी है।
ये बात और है कि पंक ने हंटर के साथ लड़ने की इच्छा नहीं जताई है लेकिन जिस तरह से इन दोनों के बीच एक कहानी हो सकती है उसको देखते हुए इसे करना एक अच्छा फैसला होगा। कंपनी में ट्रिपल एच का एक बड़ा कद है और वो दो साल से रिंग में रेसलिंग करते हुए नहीं नजर आए हैं। ऐसे में अगर ये उनका रिटायरमेंट मैच हो तो ये बेहद अच्छा रहेगा।
#4 सैथ रॉलिंस
2019 में रॉलिंस ने पंक को तब एक मैच के लिए चैलेंज किया था जब ये WWE Backstage में एक एनालिस्ट के तौर पर वापस आए थे। उस समय रॉलिंस ने इनसे एक मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की जिसे पंक ने कोई खास तवज्जो नहीं दी और ये बात आई गई हो गई। अब अगर पंक वापसी करते हैं तो ये मैच हो सकता है।
वैसे भी रॉलिंस को ट्रिपल एच का एक फेवरिट रेसलर माना जाता है और ऐसे में अगर ये दोनों आमने सामने आते हैं तो कहीं ना कहीं ट्रिपल एच की साख भी दांव पर होगी। इस मैच के लिए उनका मौजूदा किरदार एकदम सही रहेगा जो एक बेहद अच्छी बात है क्योंकि पंक तो किसी भी किरदार की बघियाँ उधेड़ देते हैं।
#3 केविन ओवेंस
केविन ओवेंस और उनका मैकमैहन परिवार से तनाव जग जाहिर है। इन्होंने खुद एक पाइप बॉम्ब प्रोमो कट किया था जो काफी हद तक सीएम पंक से मेल खाता है। ऐसे में क्या इन दोनों को लड़वाना एक सही कदम होगा या कंपनी प्रयास करने की कोशिश में कुछ अधिक ही सोच रही है।
जी नहीं, ऐसा नहीं है। केविन ओवेंस बेबीफेस और हील दोनों ही किरदारों को करने में सक्षम हैं। ऐसे में अगर वो पंक की वापसी पर उनके पिछले इंटरव्यू और बयानों का मखौल उड़ाएं जिसमें पंक ने WWE में कभी वापसी ना करने की घोषणा की थी तो ये एक अच्छी कहानी का हिस्सा बन सकता है।
#2 कीथ ली
सीएम पंक ने WWE Backstage में अपने काम के दौरान इस बात की घोषणा की थी कि वो कीथ ली को ये मैच जीतते हुए देखना चाहेंगे। ये बात और है कि ऐसा नहीं हुआ लेकिन एक रेसलिंग लेजेंड से इस प्रकार का सम्मान मिलना किसी भी रेसलर के लिए एक बड़ी बात है। ऐसे में क्या इन दोनों के बीच एक लड़ाई हो सकती है?
6 महीने के बाद रिंग में वापस दिखाई दिए कीथ ली को अच्छे मौके मिल सकते हैं और उनमें से एक मौका ये भी हो सकता है जिसमें वो सीएम पंक के साथ एक कहानी का हिस्सा हों। कीथ को इस समय एक अच्छी कहानी की जरूरत है और पंक उन्हें वो प्रदान कर सकते हैं जो उनके लिए बेहद अच्छी बात रहेगी।
#1 रोमन रेंस
रोमन रेंस को अगर किसी ने बेबीफेस के तौर पर सबसे ज्यादा हीट दिलाई तो वो सीएम पंक थे। इन्होंने अपनी बातचीत में बताया कि किस तरह से कंपनी उनपर दबाव बना रही थी कि शील्ड में से रोमन रेंस को काफी अच्छा दिखाना है। पंक के मुताबिक रेंस शील्ड का हिस्सा नहीं होने वाले थे।
वैसे अगर इसके बाद इन दोनों के बीच हुए शब्दों के वार को छोड़ दें तो भी पॉल हेमन एक बड़ा फैक्टर हैं। पॉल हेमन ने 2013 में पंक का साथ दिया था लेकिन फिर इन दोनों के बीच में ऑन स्क्रीन एक ब्रेकअप हो गया। पॉल आज भी पंक की तारीफ ही करते हैं और ऐसे में इन दोनों की लड़ाई धमाल होगी।