#4 सैथ रॉलिंस
2019 में रॉलिंस ने पंक को तब एक मैच के लिए चैलेंज किया था जब ये WWE Backstage में एक एनालिस्ट के तौर पर वापस आए थे। उस समय रॉलिंस ने इनसे एक मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की जिसे पंक ने कोई खास तवज्जो नहीं दी और ये बात आई गई हो गई। अब अगर पंक वापसी करते हैं तो ये मैच हो सकता है।
वैसे भी रॉलिंस को ट्रिपल एच का एक फेवरिट रेसलर माना जाता है और ऐसे में अगर ये दोनों आमने सामने आते हैं तो कहीं ना कहीं ट्रिपल एच की साख भी दांव पर होगी। इस मैच के लिए उनका मौजूदा किरदार एकदम सही रहेगा जो एक बेहद अच्छी बात है क्योंकि पंक तो किसी भी किरदार की बघियाँ उधेड़ देते हैं।
Edited by Amit Shukla