WWE के स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) की रिंग में वापसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसे कई लोग हैं जो इस बात का दावा कर रहे हैं कि पूर्व WWE चैंपियन ने AEW के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और इस समय दोनों ही लोग इसको लेकर कोई बयान नहीं दे रहे हैं।वहीं कुछ का मानना है कि ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि वो एक सरप्राइज के तौर पर WWE में वापसी करें और फैंस उनकी वापसी को लेकर हैरान रह जाएं। इस बात को सभी जानते हैं कि कंपनी के साथ उनका अनुभव कुछ अच्छा नहीं था और ऐसे में वो मैकमैहन के साथ काम करने को बमुश्किल ही राजी होंगे।ऐसा नहीं है कि रेसलर्स ने ऐसा नहीं किया है। इतिहास इस बात का गवाह है कि कई रेसलर्स ने WWE के साथ कभी काम ना करने की बात करने के बाद फिर से कंपनी के साथ ही काम किया है। अगर ये वापसी करते हैं तो ये रेसलर्स इनके विरोधी के तौर पर बेहद अच्छे रहेंगे जिसमें पुराने और नए रेसलर्स शामिल हैं।#5 WWE सीओओ ट्रिपल एचInstagram story from CM Punk today showing a proposed card for WrestleMania XXX from January ‘14 listing: - Batista vs Randy Orton for the WWE World Heavyweight Championship - Punk vs Triple H - Daniel Bryan vs Sheamus pic.twitter.com/Uk1cJFmWOV— Ryan Satin (@ryansatin) January 4, 2020सीएम पंक और ट्रिपल एच के बीच में सबकुछ सही नहीं था। ऐसे में अगर वो वापसी करते हुए अपने पुराने विरोधी या उस इंसान से लड़ते हैं जिससे उन्हें सबसे ज्यादा नाराजगी है तो वो कहानी अपने आप ही फैंस को बेहद पसंद आ जाएगी। ट्रिपल एच बनाम सीएम पंक एक ऐसी ही कहानी है।ये बात और है कि पंक ने हंटर के साथ लड़ने की इच्छा नहीं जताई है लेकिन जिस तरह से इन दोनों के बीच एक कहानी हो सकती है उसको देखते हुए इसे करना एक अच्छा फैसला होगा। कंपनी में ट्रिपल एच का एक बड़ा कद है और वो दो साल से रिंग में रेसलिंग करते हुए नहीं नजर आए हैं। ऐसे में अगर ये उनका रिटायरमेंट मैच हो तो ये बेहद अच्छा रहेगा।3 years ago today, @TripleH defeated CM Punk at Night of Champions. Great match and moment. :) #TBT pic.twitter.com/zArMG4Z20S— ThatDamnGood (@TeamTripleH_) September 18, 2014