#3 केविन ओवेंस
Ad
Ad
केविन ओवेंस और उनका मैकमैहन परिवार से तनाव जग जाहिर है। इन्होंने खुद एक पाइप बॉम्ब प्रोमो कट किया था जो काफी हद तक सीएम पंक से मेल खाता है। ऐसे में क्या इन दोनों को लड़वाना एक सही कदम होगा या कंपनी प्रयास करने की कोशिश में कुछ अधिक ही सोच रही है।
जी नहीं, ऐसा नहीं है। केविन ओवेंस बेबीफेस और हील दोनों ही किरदारों को करने में सक्षम हैं। ऐसे में अगर वो पंक की वापसी पर उनके पिछले इंटरव्यू और बयानों का मखौल उड़ाएं जिसमें पंक ने WWE में कभी वापसी ना करने की घोषणा की थी तो ये एक अच्छी कहानी का हिस्सा बन सकता है।
Edited by Amit Shukla