#1 रोमन रेंस
Ad
Ad
रोमन रेंस को अगर किसी ने बेबीफेस के तौर पर सबसे ज्यादा हीट दिलाई तो वो सीएम पंक थे। इन्होंने अपनी बातचीत में बताया कि किस तरह से कंपनी उनपर दबाव बना रही थी कि शील्ड में से रोमन रेंस को काफी अच्छा दिखाना है। पंक के मुताबिक रेंस शील्ड का हिस्सा नहीं होने वाले थे।
वैसे अगर इसके बाद इन दोनों के बीच हुए शब्दों के वार को छोड़ दें तो भी पॉल हेमन एक बड़ा फैक्टर हैं। पॉल हेमन ने 2013 में पंक का साथ दिया था लेकिन फिर इन दोनों के बीच में ऑन स्क्रीन एक ब्रेकअप हो गया। पॉल आज भी पंक की तारीफ ही करते हैं और ऐसे में इन दोनों की लड़ाई धमाल होगी।
Edited by Amit Shukla