WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अपने WWE चैंपियनशिप को रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ डिफेंड करने के लिए तैयार हैं। WWE Day 1 में हुए फैटल-5-वे मुकाबले में लैसनर ने इस चैंपियनशिप को हासिल किया था और लैश्ले भी उस मैच का हिस्सा रहे थे।लैश्ले ने फिर Raw में बिग ई, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस को फैटल-4-वे मुकाबले में हराते हुए खुद को चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर साबित किया था। 30 जनवरी को WWE यूनिवर्स इन दो दिग्गजों की भिड़ंत देखने के लिए बेताब है। लैसनर के फैंस जरूर चाहेंगे कि वह लैश्ले के खिलाफ मैच जीते, लेकिन लैसनर के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है।लैश्ले इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोकेंगे और इसे यादगार मैच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। यदि WWE चैंपियन ने लैश्ले को हराने में सफलता हासिल कर ली तो फिर कई सुपरस्टार्स उनके चैंपियनशिप के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं।एक नजर डालते हैं उन पांच ड्रीम मैचों पर जिन्हें लैसनर लैश्ले के खिलाफ मुकाबले के बाद लड़ सकते हैं।#5 ओमोस बनाम WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनरWWE@WWECan ANYONE defeat @TheGiantOmos?...ANYONE?!#WWERaw08:21 AM · Jan 18, 2022825156Can ANYONE defeat @TheGiantOmos?...ANYONE?!#WWERaw https://t.co/zd0aWnxEXtअपने पूर्व साथी एजे स्टाइल्स के साथ जोड़ी खत्म करने के बाद ओमोस सिंगल्स स्टार के रूप में काफी खतरनाक दिखे हैं। सात फुट के भयंकर शरीर वाले ओमोस ने 2022 के पहले Raw एपिसोड में ही स्टाइल्स का साथ छोड़ दिया था और तब से ही वह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके जैसी ही ताकत रखने वाले ब्रॉक लैसनर के साथ यदि मुकाबला होगा तो यह निश्चित रूप से यादगार होगा।यदि बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच के बाद भी WWE चैंपियनशिप लैसनर के पास ही रहती है तो ओमोस WWE चैंपियनशिप की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच के मुकाबले से दोनों की ताकत का अंदाजा लगाया जाएगा और रेसलिंग फैंस इस मैच को मिस नहीं करना चाहेंगे।