WWE ड्राफ्ट 2020 में काफी संख्या में बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा गया है। जिनमें सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवेंस और द फीन्ड जैसे बड़े-बड़े नाम नई ब्रांड में चले गए हैं।ड्राफ्ट में करीब 60 से ज्यादा संख्या में रेसलर्स को शामिल किया गया था, जिसका समापन 12 अक्टूबर के रॉ एपिसोड में हो चुका है। अब ये भी तय हो चला है कि आने वाले महीनों में कई नई और फ्रेश स्टोरीलाइंस की शुरुआत होने वाली है और फैंस भी उन नई दुश्मनियों को देखने को बेताब हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप के लिए खतरा हैंवहीं ड्राफ्ट के समय इलायस, शार्लेट और लार्स सुलिवन जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी भी हुई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 दिलचस्प और धमाकेदार दुश्मनियों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो ड्राफ्ट 2020 के बाद शुरू हो सकती हैं।WWE Raw में द न्यू डे vs द हर्ट बिजनेस😮 😮 😮@TrueKofi & @AustinCreedWins go to #WWERaw but @WWEBigE stays on #SmackDown in the final round of Night 1 of the 2020 #WWEDraft. pic.twitter.com/p3Pt2gc1I0— WWE (@WWE) October 10, 2020कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स वापसी करने के तुरंत बाद सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस बन गए थे। लेकिन ड्राफ्ट में वुड्स और किंग्सटन को रेड ब्रांड में भेज दिया गया था, वहीं बिग ई को स्मैकडाउन ने रिटेन किया है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रैंडी ऑर्टन की तारीफ कीदूसरी ओर द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को स्मैकडाउन में भेजा गया, यही वजह रही कि रॉ के हालिया एपिसोड में दोनों टीमों ने अपने-अपने टाइटल्स को बदल लिया था। यानी द न्यू डे अब रॉ टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं और बेबीफेस किरदार में ढले हुए हैं।IT'S TIME.. #HurtBusiness #thehurtbusiness pic.twitter.com/ENOTAza5Ja— The Hurt Business (@HurtBusinessWWE) October 13, 2020दूसरी ओर द हर्ट बिजनेस WWE की रेड ब्रांड की टॉप विलन टीम बनी हुई है। रेट्रीब्यूशन के खिलाफ उनकी लॉन्ग-टर्म स्टोरीलाइन फैंस के मन में ऊब पैदा कर सकती है।वहीं अपोलो क्रूज़ स्मैकडाउन में जा चुके हैं इसलिए अकेले पड़ चुके रिकोशेे के पास भविष्य में द हर्ट बिजनेस को ज्वाइन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। ये सब इस बात के संकेत हैं कि द हर्ट बिजनेस अब नई स्टोरीलाइंस पर फोकस कर सकती है।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट के बाद सबसे ज्यादा नुकसान हुआ