#2 ऐज ने पहली बार टैग टीम टाइटल रेसलमेनिया 20 में जीते थे
जब तीन हाइफलाइंग टीम्स एक साथ एक ही रिंग में हों तो एक्शन के धमाकेदार होने की पूरी संभावना होती है। ये स्थिति आई जब रेसलमेनिया 16 के दौरान डडली बॉयज़, हार्डी बॉयज़ और ऐज तथा क्रिश्चियन की टीम, टैग टीम टाइटल के लिए एक ट्राइएंगल लैडर मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान टेबल्स और लैडर्स का इस्तेमाल हो रहा था, और आखिरी पलों में मैट तथा क्रिश्चियन लैडर्स के ऊपर रखी हुई एक टेबल पर खड़े हुए थे। ये काफी हैरान करने वाला पल था, और जिम रॉस जो उस समय कमेंट्री पर थे, उन्होंने एक्शन की आशंका जताई थी। उसी समय ऐज रिंग में आए और उस टेबल से उन्होंने मैट को एक दूसरी टेबल पर पटक दिया जो दो हिस्सों में बंट गयी। ऐज और क्रिश्चियन ने मैच जीतकर अपना पहला टैग टीम टाइटल जीता।
ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है
#1 यूनिफाइंग टाइटल्स मैच
ये मैच 2001 के सर्वाइवर सीरीज के दौरान हुआ था। इस मैच के दौरान WWE (तब WWF) के इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल और WCW की यूएस चैंपियनशिप को एक करने का फैसला लिया गया था। उस समय ऐज WWF तो टेस्ट WCW में इन टाइटल्स के चैंपियन थे, और इन्होने इसके लिए सर्वाइवर सीरीज मैच में लड़ने का फैसला लिया। इस शो के दौरान ये शर्त थी कि जीतने वाली कंपनी और उसके टाइटल रहेंगे, जबकि हारने वाली कंपनी खत्म हो जाएगी और ये मेन इवेंट तथा अन्य मैचों के लिए भी जरूरी था। इस मैच में टेस्ट ने एक फुल नेल्सन स्लैम हिट करने की कोशिश की, जिसे ऐज ने एक रोल अप में बदलकर मैच जीत लिया और टाइटल्स एक हो गए थे।