कोई भी सुपरस्टार किसी भी तरीके से या फिर किसी भी कारण से WWE छोड़कर जाता है तो एक बात साफ होती है कि उसकी वापसी के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। ब्रूनो समरटीनो और द अल्टीमेट वारियर इस बात के सबसे बड़े गवाह हैं कि कंपनी के साथ काफी ज़्यादा तनाव होने के बावजूद हाल ऑफ फेम में शामिल होने के समय उनकी विंस मैकमैहन के साथ अच्छा रिश्ता था।
वर्तमान WWE रोस्टर पर बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर, आर ट्रुथ और रे मिस्टेरियो जैसे सुपरस्टार्स ने कंपनी छोड़ने के कुछ साल बाद दोबारा वापसी की है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार्स की जिन्होंने संकेत दिया है कि वे भी लैसनर और मिस्टेरियो जैसे सुपरस्टार्स की तरह एक दिन WWE में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 धमाकेदार सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी मर्जी से WWE को छोड़ा
#5 ऐज
2011 में अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ रेसलमेनिया 27 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन करने के एक हफ्ते बाद ही ऐज ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। गले और पीठ की चोट के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें आगे रेसलिंग करने के लिए मना कर दिया था। हालांकि ऐज लगातार WWE में दिखाई देते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने समरस्लैम 2019 पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए इलायस को स्पीयर मारा था।
इलायस को स्पीयर मारने के बाद इस बात की चर्चा काफी तेज हो गई है कि क्या ऐज रिंग में वापसी करने वाले हैं, लेकिन साथ ही यह सवाल भी है कि क्या WWE उन्हें रिंग में लड़ने की इजाजत देगा?
एक इंटरव्यू में ऐज ने रिंग में वापसी करने की अपनी इच्छाओं का खुलासा किया और कहा कि वह तुरंत ही मैच लड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि WWE का मेडिकल स्टॉफ उन्हें रिंग में उतरने की इजाजत नहीं देगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं