#4 प्रो रेसलिंग में वैलासकेज़ का करियर कैसा रहा है
प्रो रेसलिंग में केन वैलासकेज़ ने इस साल ही अपना डेब्यू किया था। उन्होंने सबसे पहले मेक्सिकन रेसलिंग प्रमोशन AAA के लिए काम किया और इस कंपनी के लिए दो मुकाबले भी लड़े। दोनों मुकाबले 6 मैन टैग टीम मैच के रूप में हुए थे।
इन दोनों मुकाबलों में वैलासकेज़ को जीत मिली और इस वजह उन्हें अब एक ताकतवर रेसलर भी माना जाने लगा है।
#3 उन्हें WWE के साथ काम करते हुए कितना समय हुआ?
वैलासकेज़ ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में पहली बार WWE में कदम रखा है लेकिन वह पिछले कुछ समय से इस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने परफॉरमेंस कंटर में ट्रेनिंग भी की थी।
Sports Illustrated को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह सिर्फ इस वजह से AAA में गए क्योंकि वह मेक्सिकन हैं और उनके लिए लूचा लिब्रे काफी मायने रखता है। अब क्योंकि उन्होंने AAA के लिए काम कर लिया है, ये चौंकाने वाला नहीं होगा अगर वैलासकेज़ जल्द ही WWE रिंग में भी कुछ मुकाबले लड़ते हुए नज़र आ जाए।