इस हफ्ते स्मैकडाउन का डेब्यू फॉक्स नेटवर्क पर हुआ। शो में हमें ब्रॉक लैसनर डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप जीतते हुए नज़र आए। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो काफी चौंकाने वाला था। शो में रे मिस्टीरियो आए लेकिन वह अकेले नहीं थे। उनके साथ पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज़ भी थे। कुछ समय पहले अफवाह आई थी कि दोनों रेसलर्स के बीच हमें कुछ समय में मुकाबला दिख सकता है और ऐसा ही होने वाला है। OH MY! @cainmma is here, and he wants #TheBeast @BrockLesnar! 😱😱😱😱 pic.twitter.com/TNlssiWblP— FOX Sports (@FOXSports) October 5, 2019केन ने आते ही लैसनर के ऊपर हमला कर दिया था और इस बात को सब जानते हैं कि आने वाले समय में दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप को लेकर दुश्मनी होने वाली है। लेकिन इससे पहले केन वैलासकेज़ के बारे में 5 ऐसी बातें जो कम लोगों को पता है।#5 केन वैलासकेज़ कौन हैं?UFC में लड़ चुके हैंवैलासकेज़ एक पूर्व MMA स्टार हैं जिन्होंने UFC में हैवीवेट चैंपियनशिप दो बार जीती थी। उन्होंने इस टाइटल को पहली बार ब्रॉक लैसनर को हराते हुए जीता था। इन दोनों के बीच मुकाबला UFC 121 में हुआ था जिसमें TKO के जरिये वैलासकेज़ ने जीत दर्ज की थी।दूसरी बार वैलासकेज़ ने इस चैंपियनशिप को UFC 155 में जीता था जो साल 2012 में हुआ था। ऐसा उन्होंने जूनियर डोस सैंटोस को हराकर किया था। वह अभी तक UFC से रिटायर नहीं हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इस कंपनी के साथ डील साइन की है जो अगले 4 सालों तक चलने वाली है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं