SmackDown में इतिहास बनाने जा रहीं WWE की पहली महिला रेफरी के बारे में 4 बड़ी बातें

जेसिका कार
जेसिका कार

#3 पहला मैच

पहली महिला रेफरी
पहली महिला रेफरी

जेसिका ने 2010 में रेसलिंग जगत में कदम रखा था। उन्होंने शुरुआत में गिलबर्ग की रेसलिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली थी। WWE की बात की जाए तो 2016 में साइन करने के बाद 5 जनवरी 2017 को NXT ब्रांड में उन्होंने अपना पहला मैच लड़ा था। दरअसल, उन्होंने केनिडी लुइस के नाम से निकी क्रॉस के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया था, जहां उनकी हार हुई थी।

इसी साल उन्होंने MCW स्प्रिंग फीवर 2017 पीपीवी में रैने मिशेल और सहारा सैवन को हराकर अपना अंतिम मैच लड़ा था। इसके बाद वह फुल टाइम रेफरी बन गईं। NXT के अंतिम एपिसोड के दौरान उन्होंने अपनी फेयरवेल स्पीच दी थी। इस दौरान कार ने बताया कि बतौर रेफरी उनके पहले मैच के बाद किसी ने उन्हें कहा था कि वह बहुत ज्यादा खराब रेफरी हैं। वह यह काम नहीं कर कर सकतीं, उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया और आज वह एक सफल रेफरी बन गयी हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले चीज़ें जो WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं

Quick Links