हाल ही में यह खबर आई थी कि पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन जिमी उसो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिमी, द उसोज़ टीम के मेंबर हैं। इस टैग टीम में उनके अलावा जे उसो भी हैं जो असल जिंदगी में जिमी के ही भाई हैं।
जिमी शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और इस कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। WWE ने भी एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि जिमी अपनी गलती की वजह से फंसे हैं।
इसके अलावा अबतक WWE ने कुछ भी नहीं कहा है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में द उसोज़ का सामना मिज़ और शेन मैकमैहन की टैग टीम के साथ होने वाला है और शायद जिमी की गिरफ़्तारी से इस मैच पर असर पड़ेगा।
आइये जानें जिमी उसो के बारे में ऐसी 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
#5 जिमी उसो और पूर्व WWE चैंपियन नेओमी पति-पत्नी हैं
जिमी उसो ने WWE सुपरस्टार नेओमी से शादी की है। दोनों सुपरस्टार्स काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और समय के साथ-साथ दोनों में प्यार बढ़ता गया और फिर साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद जिमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा था कि ये उनकी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक है।
दोनों सुपरस्टार्स को इसके बाद से कई स्टोरीलाइंस में एक साथ भी डाला गया था। हाल ही में WWE ने मैंडी रोज, नेओमी और जिमी उसो के बीच एक स्टोरीलाइन दिखाई थी, जिसमें रोज अपनी हरकतों से नेओमी और उसो के रिश्ते में दरार डालना चाह रही थीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं