गिरफ्तार होेने वाले WWE सुपरस्टार जिमी उसो के बारे में 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए  

Image result for the usos and roman reigns

हाल ही में यह खबर आई थी कि पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन जिमी उसो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिमी, द उसोज़ टीम के मेंबर हैं। इस टैग टीम में उनके अलावा जे उसो भी हैं जो असल जिंदगी में जिमी के ही भाई हैं।

Ad

जिमी शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और इस कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। WWE ने भी एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि जिमी अपनी गलती की वजह से फंसे हैं।

इसके अलावा अबतक WWE ने कुछ भी नहीं कहा है। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में द उसोज़ का सामना मिज़ और शेन मैकमैहन की टैग टीम के साथ होने वाला है और शायद जिमी की गिरफ़्तारी से इस मैच पर असर पड़ेगा

आइये जानें जिमी उसो के बारे में ऐसी 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए।

#5 जिमी उसो और पूर्व WWE चैंपियन नेओमी पति-पत्नी हैं

Image result for jimmy uso and naomi

जिमी उसो ने WWE सुपरस्टार नेओमी से शादी की है। दोनों सुपरस्टार्स काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और समय के साथ-साथ दोनों में प्यार बढ़ता गया और फिर साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद जिमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा था कि ये उनकी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक है।

Ad

दोनों सुपरस्टार्स को इसके बाद से कई स्टोरीलाइंस में एक साथ भी डाला गया था। हाल ही में WWE ने मैंडी रोज, नेओमी और जिमी उसो के बीच एक स्टोरीलाइन दिखाई थी, जिसमें रोज अपनी हरकतों से नेओमी और उसो के रिश्ते में दरार डालना चाह रही थीं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 अनोआ'ई परिवार का हिस्सा हैं जिमी

Related image

अगर आज एक सुपरस्टार रैसलिंग कर रहा है तो पूरी सम्भावना है कि उसके परिवार में से कोई न कोई रैसलिंग की दुनिया में कदम जरूर रखेगा। द हार्ट फैमिली को तो आप सभी लोग जानते होंगे। इस परिवार ने सालों तक WWE में राज किया था और आज भी फैंस इन्हें पसंद करते हैं।

Ad

ऐसा ही एक रैसलिंग परिवार अनोआ'ई है। इस रैसलिंग परिवार में द रॉक, रोमन रेंस, रिकिशी, और द उसोज़, नाया जैक्स और टैमिना स्नूका जैसे बड़े नाम भी हैं।

इस समय इस परिवार का नाम बढ़ा करने के लिए रोमन रेंस और द रॉक जैसे बड़े रैसलर्स WWE में नहीं हैं लेकिन द उसोज़ अपना काम शानदार तरीके से कर रहे हैं।

#3 WWE में रोमन रेंस का साथ दिया था

Image result for the usos and roman reigns photo

रोमन रेंस और द उसोज़ कजिन हैं। इस कारण WWE ने द उसोज़ और रोमन रेंस के बीच कई सैगमेंट्स दिखाए हैं। द उसोज़ WWE में कई बार रोमन रेंस की मदद कर चुके हैं।

Ad

जब साल 2016 में रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी दिखाई जा रही थी, तब बुलेट क्लब से लड़ने के लिए द उसोज़ का इस्तेमाल किया गया था। इस कारण फैंस द उसोज़ को बू करने लगे थे लेकिन इसका उन्होंने फायदा उठाया और हील टर्न किया।

इसके बाद उसोज़ ने एक हील टीम के तौर पर भी काफी शानदार काम किया था। हालाँकि अब रोमन रेंस WWE में नहीं हैं और इस कारण हमें जिमी और जे उसो के सैग्मेंट्स रोमन रेंस के साथ नहीं दिख पाएंगे।

#2 उनका रैसलमेनिया डेब्यू

Image result for the usos

द उसोज़ ने अपना पहला रैसलमेनिया मैच साल 2011 में लड़ा था लेकिन इस मैच को टीवी पर नहीं दिखाया गया था। इस कारण ज्यादातर फैंस को लगता है कि उसोज़ का मैच रैसलमेनिया में पहली बार साल 2012 में हुआ था। इस बार इनके मैच को टीवी पर दिखाया गया था।

Ad

2012 में उसोज़ का सामना प्रिमो और एपिको और जस्टिन गेब्रियल और टायसन किड के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में द उसोज़ की जीत नहीं हुई थी।

इसके बाद द उसोज़ ने कई और बार टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा है और अबतक इन्होंने कुल 5 बार टैग टीम टाइटल्स जीते हैं।

#1 द उसोज़ ने एक बार रोमन रेंस को रुला दिया था

रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े रैसलर्स में से एक हैं। उन्होंने WWE में कई चैंपियनशिप्स भी जीती हैं। इसमें WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी शामिल है।

Ad

रोमन रेंस को WWE ने हमेशा से ही बड़ा पुश दिया है और इस वजह से फैंस हमेशा से उन्हें बू करते आए हैं। हालाँकि रोमन को कभी भी इस बात से बुरा नहीं लगा क्योंकि उन्हें अपने अंदर भरोसा था।

साल 2017 में रोमन रेंस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार द उसोज़ की वजह से उन्हें काफी रोना भी आया था। ये बात साल 2010-11 के बीच की है जब रोमन रेंस के पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे। उस समय वह WWE के डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट में थे। एक समय पर द उसोज़ उन्हें बहार खाने पर लेकर गए थे तब जे उसो ने रोमन को ऐसी बात कह दी थी जिसे सुनकर उन्हें रोना आ गया था।

रोमन के परिवार में ज्यादातर लोगो को लगता था कि वह इतने सफल रैसलर नहीं बन पाएंगे और जे ने भी इस बारे में रेंस को कुछ कह दिया था। रोमन ने उस बात के बारे में ज्यादा नहीं बताया था लेकिन सिर्फ इतना बताया कि इससे उन्हें रोना आ गया था।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications