#2 जॉर्डन का बास्केटबॉल करियर
जॉर्डन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में बास्केटबॉल प्लेयर के रूप में की थी। साल 2013-2014 में वह एटलांटिक शोर्स क्रिश्चियन एकेडमी के मैंस बास्केटबॉल टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा और मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए बास्केटबॉल खेल चुके हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ फ्लोरिडा में जहां उनका औसत 4.2 पॉइंट / मैच था, वहीं मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए खेलते हुए उनका औसत 2.9 पॉइंट्स / मैच था।
#1 जॉर्डन का WWE करियर
देखा जाए तो जॉर्डन के WWE करियर की अभी तो शुरुआत ही हुई है। WWE ने 17 अक्टूबर, 2018 को ओरलैंडो, फ्लोरिडा के WWE परफॉर्मेंस सेंटर में सात नए चेहरों को शामिल किया था। इन नए चेहरों में जॉर्डन के अलावा मैट रिडल, मिया यिम, चेल्सी ग्रीन, कैर्रीलो, लुइस मार्टिनेज़ और डेनियल विडोट शामिल थे। जॉर्डन ने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में एक साल से भी कम समय व्यतीत किया और अब जबकि वह NXT लाइव इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं, अब देखना यह है कि WWE टीवी पर वह कब नजर आते हैं।
हमारे ख्याल से उन्हें WWE टीवी पर आने में कुछ समय लगेगा क्योंकि WWE में हर नए रेसलर को टीवी पर आने से पहले कई लाइव इवेंट्स में मैच लड़ना पड़ता है।