यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बारे में इन 5 बातों को नहीं जानते होंगे आप

R

यूनिवर्सल चैंपियनशिप रॉ की सबसे बड़ी चैंपियनशिप है। इस टाइटल को साल 2016 में सबके सामने लाया गया था और उसके बाद पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डीन एम्ब्रोज को टाइटल के साथ स्मैकडाउन में डाल दिया गया।

हर रैसलिंग फैन जानता है कि फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे और चोट के कारण उन्हें चैंपियनशिप वापस देनी पड़ी। बाद में केविन ओवंस ने टाइटल जीता जिसके बाद गोल्डबर्ग चैंपियन बने जिन्हें रैसलमेनिया 33 में लैसनर ने हराकर अगले 504 दिनों तक टाइटल अपने पास रखा।

रोमन रेंस ने फिर लैसनर को हराकर समरस्लैम में टाइटल जीता। अब वह आने वाले WWE Crown Jewel इवेंट में लैसनर और स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करेंगे।

हालांकि अभी भी कुछ बातें बची है जो आप यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बारे में शायद नहीं जानते होंगे।

#5 सिर्फ लैसनर को ही टाइटल के लिए री-मैच दिया गया है

youtube-cover

WWE में जो चैंपियंस अपने टाइटल को हार जाता हैं उन्हें री-मैच दिया जाता है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की सबसे खास बात यह है कि लैसनर के अलावा इसे जीतने वाले किसी भी रैसलर को अब तक टाइटल के लिए री-मैच नहीं दिया गया है।फिन चोटिल हो गए थे, ओवंस जैरिको के साथ दुश्मनी में जुड़ गए और गोल्डबर्ग रिटायर हो गए थे।

हैल इन ए सैल के बाद वाली रॉ में यह बताया गया कि लैसनर को टाइटल के लिए री-मैच दिया जाएगा। फिन बैलर और रोमन रेंस का चैंपियनशिप मैच नहीं गिना जाएगा क्योंकि रेंस ने बैलर को चैलेंज किया था नाकि बैलर ने रेंस को।

#4 रोमन रेंस को टाइटल के लिए सबसे ज्यादा बार मौका दिया गया

Image result for universal title wwe sportskeeda

रोमन रेंस इस समय WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन उन्हें टाइटल को जीतने के लिए कई बार कोशिश करनी पड़ी। समरस्लैम 2018 में लैसनर को हराने से पहले रेंस 6 बार टाइटल के लिए लड़ चुके थे।

इन मौकों पर रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था:

रॉ का फैटल 4-वे मैच

WWE रोडब्लॉक

WWE रॉयल रम्बल 2017

WWE समरस्लैम 2017

WWE रैसलमेनिया 34

WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल

#3 इस टाइटल का नाम WWE यूनिवर्स के सम्मान में रखा गया था

साल 2016 के ब्रांड स्प्लिट के बाद वाली रॉ में मिक फोली ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप की पहचान सबसे कराई थी और इस टाइटल का नाम WWE यूनिवर्स के सम्मान में रखा गया था।

यह काफी अलग था क्योंकि WWE फैंस की बातों को ना सुनने के लिए जानी जाती है।

#2 रोमन रेंस इकलौते ग्रैंड स्लैम विजेता हैं जिनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी है

Enter caption

फिन बैलर ने मिड-कार्ड चैंपियनशिप या फिर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कि है। केविन ओवंस ने अभी तक टैग टीम टाइटल नहीं जीता है। गोल्डबर्ग और लैसनर को इन टाइटल्स में दिलचस्पी नहीं है। इस कारण ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने वाले ये रैसलर्स ग्रैंड स्लैम चैंपियंस नहीं बने हैं।

अब बचते है सिर्फ रोमन रेंस। उन्होंने साल 2013 में सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। 2015 में वह वर्ल्ड चैंपियन बने, 2016 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और 2017 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और इसी के साथ वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए।

समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बाद एक लौटे यूनिवर्सल चैंपियन बनें को ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हों।

#1 टाइटल डिफेंस

Br

केविन ओवंस 188 दिनों के लिए यूनिवर्सल चैंपियन थे। ब्रॉक लैसनर 504 दिनों के लिए चैंपियन रहे और रोमन रेंस को टाइटल जीते हुए 1 महीना हो चुका है।भले ही लैसनर का टाइटल रन ने ओवंस के टाइटल रन के मुकाबले लगभग 3 गुना बड़ा हो लेकिन दोनों ने टाइटल को सिर्फ 7 बार टेलीविजन पर डिफेंड किया है।

WWE लाइव इवेंट्स को शामिल किया जाए तो ओवंस ने 40 बार टाइटल का बचाव किया ही वहीं लैसनर ने 13 बार इसे डिफेंड किया।

लेखक- संजय प्रदीप अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links