यूनिवर्सल चैंपियनशिप रॉ की सबसे बड़ी चैंपियनशिप है। इस टाइटल को साल 2016 में सबके सामने लाया गया था और उसके बाद पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डीन एम्ब्रोज को टाइटल के साथ स्मैकडाउन में डाल दिया गया।
हर रैसलिंग फैन जानता है कि फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे और चोट के कारण उन्हें चैंपियनशिप वापस देनी पड़ी। बाद में केविन ओवंस ने टाइटल जीता जिसके बाद गोल्डबर्ग चैंपियन बने जिन्हें रैसलमेनिया 33 में लैसनर ने हराकर अगले 504 दिनों तक टाइटल अपने पास रखा।
रोमन रेंस ने फिर लैसनर को हराकर समरस्लैम में टाइटल जीता। अब वह आने वाले WWE Crown Jewel इवेंट में लैसनर और स्ट्रोमैन के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करेंगे।
हालांकि अभी भी कुछ बातें बची है जो आप यूनिवर्सल चैंपियनशिप के बारे में शायद नहीं जानते होंगे।
#5 सिर्फ लैसनर को ही टाइटल के लिए री-मैच दिया गया है
WWE में जो चैंपियंस अपने टाइटल को हार जाता हैं उन्हें री-मैच दिया जाता है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की सबसे खास बात यह है कि लैसनर के अलावा इसे जीतने वाले किसी भी रैसलर को अब तक टाइटल के लिए री-मैच नहीं दिया गया है।फिन चोटिल हो गए थे, ओवंस जैरिको के साथ दुश्मनी में जुड़ गए और गोल्डबर्ग रिटायर हो गए थे।
हैल इन ए सैल के बाद वाली रॉ में यह बताया गया कि लैसनर को टाइटल के लिए री-मैच दिया जाएगा। फिन बैलर और रोमन रेंस का चैंपियनशिप मैच नहीं गिना जाएगा क्योंकि रेंस ने बैलर को चैलेंज किया था नाकि बैलर ने रेंस को।