#3. उन्होंने साल 2019 में कॉलेज में जाना शुरू किया
द रॉक ने अगस्त 2019 में खुलासा किया था कि हाई स्कूल से ग्रेजुएट करने के बाद सिमोन जॉनसन कॉलेज जाने के लिए तैयार थी। ज़ेवियर वुड्स और हम्बर्टो कारिलो ने भी WWE के लिए फुल टाइम काम करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। इसी प्रकार, सिमोन भी अपनी पढाई जारी रखते हुए WWE के लिए काम कर सकती हैं।
#2.उनका सबसे बड़ा डर
Swerve City पोडकास्ट से बात करते हुए सिमोन जॉनसन में कहा था कि उनका सबसे बड़ा डर यह है कि एक रेसलर के रूप में अपने उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाएंगी। साथ ही, वह यह भी नहीं चाहती कि उनकी तुलना उनके पिता द रॉक से की जाए।
#1.WWE के कोच उनसे काफी प्रभावित हैं
WWE के एनाउंसमेंट वीडियो में परफॉर्मेंस सेंटर के कोच मैट ब्लूम और सारा अमाटो ने सिमोन जॉनसन की काफी तारीफ की और कहा कि वह शुरुआत से ही ट्रेनिंग में काफी अच्छा काम कर रही है।
यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण