2 दिसंबर 2020 को रेसलिंग की दुनिया ने एक सितारा खो दिया। पैट पैटरसन जो एक नामी WWE रेसलर रह चुके थे, 79 वर्ष की उम्र में कैंसर की बीमारी से जंग लड़ते हुए मिआमी के एक हॉस्पिटल में इस दुनिया को अलविदा कह गए।उनका चेहरा आज की पीढ़ी से जरूर अनजान होगा क्योंकि यह 2005 से शो के प्रोड्यूसर हैं और टीवी पर कम दिखाई देते हैं। लेकिन शो को चलाने में और इस बिज़नेस को बड़ा करने में उनका योगदान काफी अहम रहा।WWE is saddened to learn that WWE Hall of Famer Pat Patterson has passed away. https://t.co/SDMTR6skZn— WWE (@WWE) December 2, 2020 जिस तरह से बाकी दिग्गज रेसलर्स और WWE से जुड़े लोगों ने सलामी देते हुए सोशल मीडिया पर जो शोक़ जताया, उससे साफ़ पता चलता है कि वह इस इंडस्ट्री के लिए एक बड़े प्रेरणा श्रोत रहे हैं।अपने मजाकिया स्वभाव के लिए मशहूर पैट पैटरसन के सभी कायल थे।I can not express how crushed I feel right now with the loss of Pat Patterson. A true member of my family, mentor and dear friend. I love you Pat. God speed. pic.twitter.com/FdaAFnsw8m— Shane McMahon (@shanemcmahon) December 2, 2020WWE के शो पर सबसे ज्यादा वक़्त तक काम करने वाले प्रोड्यूसर के बारे में यह 5 बातें आपको जरूर जाननी चाहिए : 5. पैट पैटरसन ने जीता था पहला इंटरकॉन्टिनेंटल खिताबअपनी कैमेरे के पीछे की मस्तियों और स्वैग के लिए मशहूर पैट पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। मजे की बात यह है कि उस समय ऐसी चैंपियनशिप कभी हुई ही नहीं थी। यह सिर्फ 70 के दशक दौरान एक अप्रैल फूल्स का मजाक था पर इस मजाक ने पैट पैटरसन को WWE के इतिहास में एक जगह दिला दी थी। हुआ दरअसल यूं कि WWF ने बिना किसी टूर्नामेंट के ही पैट पैटरसन को यह चैंपियनशिप थमा दी और यह कहानी बताई कि पैट ने यह ख़िताब रियो डि जेनेरियो हुए एक चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जीती है। आगे जाकर पता चला कि यह सिर्फ एक अप्रैल फूल्स का मजाक था। फिर भी WWE ने उनको अपने पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में दिखाया है।पैट पैटरसन ने खिताब को करीब 6 हफ्ते तक अपने पास रखा और उसी साल नवम्बर में सिगी साकागुची के हाथों खिताब गंवा दिया।यह भी पढ़ें: Raw के मेन इवेंट में मचे खतरनाक बवाल के बावजूद WWE को हुआ जबरदस्त नुकसान