हल्क होगन टीवी पर परफॉर्म करने वाले महानतम प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं। आपको बता दें हल्क होगन ने साल 1983 में WWF के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और अपने करियर के दौरान वह 5 बार WWF चैंपियनशिप जीत चुके हैं। यही नहीं, वह पहले ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने लगातार दो बार रॉयल रंबल मैच जीता हो।
हल्क होगन ने साल 1994 में WWF छोडकर WCW ज्वाइन किया और इस दौरान वह 6 बार WCW चैंपियन भी रहे। इन दोनों प्रमोशन के अलावा होगन TNA, NWO, मंडे नाईट वार्स जैसे रेसलिंग प्रमोशन में भी काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़े: 5 बड़े बदलाव जो ड्रू मैकइंटायर के चैंपियन बनने के बाद देखने को मिल सकते हैं
आपको बता दें हल्क होगन ने 7 फुट 4 इंच लंबे और भारी-भरकम रेसलर 'आंद्रे द जायंट' को स्लैम देकर दुनिया भर के रेसलिंग फैंस को चौंका दिया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो फैंस हल्क होगन के बारे में शायद ही जानते होंगे।
# एक बार वह फुटबॉल फील्ड में बिना कपड़ों के दौड़े थे
हल्क होगन दुनिया भर के बच्चों के रोल मॉडल हुआ करते थे लेकिन एक ऐसी चीज हैं जो होगन नहीं चाहते होंगे कि उनके फैंस को इसके बारे में पता चले। आपको बता दें अपने हाई स्कूल के दिनों में उन्होंने रॉबिन्सन फुटबॉल फील्ड में बिना कपड़ों के दौड़ लगाई थी और उस वक़्त वहां पर उनके स्कूल का एक समारोह चल रहा था जहां उनके सीनियर्स को डिप्लोमा की डिग्री प्रदान की जा रही थी।
हालांकि, स्कूल के स्टाफ और छात्र उन्हें काफी पसंद करते थे इसलिए इसके लिए उन्हें कोई दंड नहीं मिला।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 होगन ने अपना आखिरी मैच साल 2012 में लड़ा था
हल्क होगन अब रिटायर हो चुके हैं और उन्होंने WWE रिंग में अपना आखिरी मैच समरस्लैम 2007 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद उन्हें कंपनी छोड़ दी और TNA में चले गए। इसके बाद उन्होंने TNA के पीपीवी में बाउंड फोर ग्लोरी 2011 में स्टिंग के खिलाफ मैच लड़ा।
हालांकि यह उनका आखिरी मैच नहीं था और उन्होंने अपना आखिरी मैच TNA हाउस शो में लड़ा था। आपको बता दें उन्होंने TNA इम्पैक्ट टूर 2012 के दौरान लड़े अपने आखिरी मैच में जेम्स स्टॉर्म और स्टिंग के साथ मिलकर बॉबी रूड, बुली रे और कर्ट एंगल को हराया था।
# वह NWO के तीसरे मेंबर के लिए पहले पसंद नहीं थे
हल्क होगन ने WCW को धोखा देकर और स्कॉट हॉल & केविन नैश के साथ NWO नामक टीम बनाकर पूरी रेसलिंग कम्युनिटी को चौंका दिया था। इसे महानतम हील टर्न माना जाता है और इसने पूरी रेसलिंग वर्ल्ड को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया।
हालांकि होगन NWO के तीसरे सदस्य के लिए पहली पसंद नहीं थे और हॉल & नैश ने पहले ब्रेट हार्ट को टीम में लाना चाहा लेकिन उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया। इसके बाद हल्क होगन को NWO की टीम में शामिल किया गया।
#2 रिचर्ड ब्लेजर की घटना
हल्क होगन एक बार 80 के दशक के कॉमेडियन रिचर्ड ब्लेजर के शो 'हॉट प्रॉपर्टीज' में रेसलमेनिया को प्रमोट करने के लिए गए थे। इस शो के दौरान रिचर्ड ने होगन को कुछ रेसलिंग मूव्स दिखाने को कहा। दुर्भाग्यवश होगन ने रिचर्ड को जरुरत से ज्यादा समय के लिए अपने सबमिशन मूव फ्रंट चिन लॉक में जकड़ कर रखा जिस कारण रिचर्ड बेहोश हो गए।
हालांकि जल्द ही रिचर्ड को होश आ गया लेकिन उन्होंने इसे लेकर बाद में WWF और हल्क होगन पर केस दर्ज करा दिया।
#1 एक बायोपिक में क्रिस हेम्सवर्थ, हल्क होगन का किरदार निभाने वाले हैं
इस बात में कोई शक नहीं है कि हल्क होगन ने काफी शानदार जिंदगी जी है और फैंस को उनकी जिंदगी के काफी कम पहलुओं के बारे में जानते हैं। 'द हल्कस्टर' न केवल रेसलिंग वर्ल्ड के आइकॉन हैं बल्कि पॉप कल्चर में भी काफी जाना-माना चेहरा हैं इसलिए इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि उनके जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है।
आपको बता दें निकट भविष्य में WWE हॉल ऑफ़ फेमर पर एक बायोपिक बनने वाली है और इस बायोपिक में उनका रोल 'थॉर' उर्फ़ क्रिस हेम्सवर्थ निभाने वाले हैं।