WWE सुपरस्टार जॉन सीना की डिग्री और डर समेत 5 अहम बातें

जॉन सीना
जॉन सीना

#3 जॉन सीना 3 बार चैंपियन vs चैंपियन मैच का हिस्सा रह चुके हैं और तीनों हार चुके हैं

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना लगभग 2 दशकों तक मेन इवेंट पिक्चर के आसपास रहे हैं। जॉन सीना अपने करियर में अमूमन चैंपियनशिप के मैच ही दिखाई दिए हैं। उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें से एक बड़ा रिकॉर्ड यह है कि वह सबसे ज्यादा चैंपियन vs चैंपियन मैच का हिस्सा रह चुके हैं और वह यह तीनों मैच हार गए हैं।

2013 के TLC पीपीवी में उस समय के वर्ल्ड चैंपियन और WWE चैंपियन के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हरा दिया था और दोनों टाइटल्स को जोड़ दिया था।

2015 के एलिमिनेशन चैंबर में केविन ओवेन्स और जॉन सीना के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिला जहां फैंस को चौंकाते हुए ओवेन्स की जीत हुई। इसी साल समरस्लैम पीपीवी में सैथ रॉलिंस के साथ उनका चैंपियन vs चैंपियन मैच हुआ था और इस मैच के रॉलिंस को जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें:- 3 बड़ी चीजें जो स्मैकडाउन के खास एपिसोड के लिए WWE प्लान कर सकती है

Quick Links