#1 सीएम पंक के साथ उन्हें 2013 में पाइलड्राइवर का इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगा था
WWE में कई सारी चीज़े बैन की गई है। इनमें कई सारी मूव्स और फिनिशर भी शामिल है जिसमें पाइलड्राइवर का नाम जुड़ा हुआ है। पाइलड्राइवर का उपयोग करने का अधिकार सिर्फ द अंडरटेकर और केन के पास है। 2013 में इनके अलावा पंक और सीना ने पाइलड्राइवर को अंजाम दिया, हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी लेकिन विंस काफी नाराज थे।
इस वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। WWE ने उनपर जबरदस्त फाइन लगाया। पंक ने इस बात की जानकारी ESPN के साथ एक इंटरव्यू में दी थी। पंक ने रॉ में इस मूव का उपयोग किया था और विंस मैकमैहन इस चीज़ से काफी ज्यादा नाराज थे।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर की हार होनी चाहिए
Edited by Ankit