4 कारण क्यों कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर की हार होनी चाहिए

ब्रॉक लैसनर vs कोफी
ब्रॉक लैसनर vs कोफी

17 सितंबर को हुए स्मैकडाउन एपिसोड ने दर्शकों और कोफी किंग्सटन को पूरी तरह से चौंका दिया, जब ब्रॉक लैसनर ने ब्लू ब्रांड में वापसी की। न सिर्फ द बीस्ट ने वापसी की, बल्कि उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने कोफी किंग्सटन के सामने डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी प्रस्तुत किया।

किंग्सटन ने खुद को एक फाइटिंग चैंपियन बताते हुए चैलेंज को स्वीकारा। बाद में हमें कोफी और ब्रॉक के बीच छोटा-सा एक्शन देखने को मिला। ब्रॉक ने अपने फिनिशर F5 के जरिए किंग्सटन को धराशाई कर दिया। अब 4 अक्टूबर को होने वाले स्मैकडाउन के खास एपिसोड में दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने 3 अलग-अलग दशकों में WWE चैंपियनशिप जीती है

ब्रॉक लैसनर को हराना बहुत ज्यादा मुश्किल काम है। किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें पछाड़ना लगभग नामुमकिन है। देखा जाए तो कोफी के लिए ब्रॉक को हराना कठीन है लेकिन WWE फैंस को चौंकाने के लिए बड़ी चीज प्लान कर सकता है।

आइए नजर डालते हैं 4 बड़े कारणों पर जिनसे कोफी किंग्सटन द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराना चाहिए।


#4 स्मैकडाउन में बहुत सारे हील चैंपियंस मौजूद हैं

youtube-cover

क्लैश ऑफ चैंपियंस में द रिवाइवल की जीत के बाद ब्लू ब्रांड में हील चैंपियंस की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई। स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हील सुपरस्टार्स के पास है। इस वजह से कोफी किंग्सटन अकेले फेस चैंपियन हैं।

अगर द बीस्ट स्मैकडाउन में कोफी को हराते हैं तो ब्रांड में सारे हील चैंपियंस रह जाएंगे। अगर सारे हील चैंपियंस होंगे तो भविष्य की सारी स्टोरीलाइन एक जैसी दिखाई देगी। इस वजह से न्यू डे के सदस्य को लैसनर को हराना चाहिए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 कोफी किंग्सटन और न्यू डे WWE को मर्चेंडाइज में फायदा कराते हैं

youtube-cover

मर्चेंडाइज WWE की कमाई का बड़ा साधन है। WWE ने रोमन रेंस, जॉन सीना, बैकी लिंच और डेनियल ब्रायन जैसे टॉप स्टार्स बनाए हैं। इन सारे सुपरस्टार के फैंस के लिए कंपनी सुपरस्टार्स से जुड़ी अलग-अलग चीजें बेचता है। मर्चेंडाइज में टी-शर्ट, कैप, चैंपियनशिप बेल्ट आदि चीजें शामिल रहती हैं।

इन सारे सुपरस्टार की तरह ही द न्यू डे के कई सारे फैंस हैं जो उन्हें टीवी पर देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। न्यू डे का पूरा ग्रुप अलग-अलग प्रकार की मर्चेंडाइज़ बेचता है। द पॉवर ऑफ पॉजिटिविटी, पेनकेक्स और बूटी-ओस की टी-शर्ट काफी प्रसिद्ध है।

किंग्सटन के चैंपियन बनने के बाद WWE को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। अगर वह टाइटल हार जाते हैं तो इससे उनकी पॉपुलैरिटी पर नुकसान आ सकता है और WWE को बड़ा नुकसान हो सकता है। कंपनी कभी भी अपना नुकसान नहीं कराएगी। इस वजह से कोफी को ब्रॉक को हराना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- द उसोज़ समेत 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

#2 कोफी की टाइटल रेन अच्छी रही है और उसका अंत इस प्रकार से नहीं होना चाहिए

youtube-cover

कोफी किंग्सटन ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद उन्होंने हर पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। किंग्सटन ने केविन ओवेंस, डॉल्फ ज़िगलर, डेनियल ब्रायन, समोआ जो और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड की थी।

यह सारे सुपरस्टार्स ने कोफी के साथ शानदार मैच दिए। वहीं ब्रॉक की बात की जाए तो वह छोटे मैच देते हैं। वह रिंग में आकर सुपरस्टार्स को चंद मिनटों में धराशाई कर देते हैं। देखकर लग रहा है कि बीस्ट कोफी को बहुत जल्दी हराकर चैंपियनशिप जीत लेंगे।

अगर ऐसा होता है इससे किंग्सटन का आत्मविश्वास पूरी तरह से गिर जाएगा। किंग्सटन ने बतौर चैंपियन अच्छे मैच दिए हैं और एक बढ़िया चैंपियन के रूप में खुद को प्रस्तुत किया है। उनकी टाइटल रेन का अंत इस प्रकार से नहीं हो सकता। इस वजह से भी ब्रॉक की हार होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी टीमें जिनके हर सदस्य के पास एक समय में चैंपियनशिप मौजूद थी

#1 बीस्ट अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करते

youtube-cover

जॉन सीना और डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स को दिग्गज चैंपियन माना जाता है क्योंकि वह हमेशा टाइटल डिफेंड करने के लिए राजी रहते हैं। ब्रॉक लैसनर अंतिम बार 2014 में चैंपियन बने थे। उन्होंने जॉन सीना को समरस्लैम में हराकर चैंपियनशिप जीती थी।

टाइटल जीतने के बाद उन्होंने अपने 224 दिनों के टाइटल रेन में सिर्फ 2 बार चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके बाद वह चैंपियनशिप को रेसलमेनिया 31 में हार गए। कुछ ऐसा ही यूनिवर्सल चैंपियन के साथ भी देखने को मिला। वह हमें बहुत कम चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखाई दिए।

अगर बीस्ट चैंपियन बनते हैं तो हमें WWE चैंपियनशिप बहुत कम मौकों पर दिखाई देगी और इससे कंपनी को भविष्य के नुकसान हो सकता है। अगर कोफी चैंपियन रहते हैं तो वह हर पीपीवी में चैंपियनशिप मैच लड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा