प्रो रेसलिंग सिर्फ एक ही चीज़ पर टिकी हुई है और वह है एक चैंपियनशिप बेल्ट। हर एक सुपरस्टार अपने प्रमोशन की बड़ी चैंपियनशिप को जीतना चाहता है। हर कंपनी के पास अपनी बड़ी चैंपियनशिप (वर्ल्ड टाइटल) मौजूद रहती है। डब्लू डब्लू ई (WWE) की सबसे बड़ी चैंपियनशिप है WWE टाइटल।
WWE चैंपियनशिप को पिछले 70 दशकों में कई सारे सुपरस्टार्स ने जीता है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने इस बेल्ट को अलग-अलग दशकों में जीता है। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 3 अलग-अलग दशकों में WWE की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है।
#5 द रॉक
द रॉक WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। रॉकी मैविया से द रॉक बनने के बाद उनका करियर पूरी तरह से बदल गया। फिलहाल वह हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रॉक ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप 90 के दशक में जीती थी।
ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें लाइव टीवी के दौरान गिरफ्तार किया गया
उन्होंने सर्वाइवर सीरीज 1998 में मैनकाइंड को हराकर वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया था। पीपल्स चैम्प ने 2000 के दशक में कई मौकों पर वर्ल्ड टाइटल जीती थी। 2002 में वह अंतिम बार WWE चैंपियन रहे थे, वह समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हार गए थे।
2013 में द रॉक और सीएम पंक की चैंपियनशिप के लिए WWE के रॉयल रंबल पीपीवी पर मुलाकात हुई थी। इस मैच में रॉक को जीत मिली थी और उन्होंने 11 साल के बाद WWE टाइटल पर कब्जा किया था। इसके बाद वह रेसलमेनिया में टाइटल हार गए थे।
देखा जाए तो द रॉक ने 90, 2000, 2010 के दशक में WWE चैंपियनशिप जीती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं