सुपरस्टार लाना के बारे में 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो आपको जाननी चाहिए

लाना
लाना

# 'No Means Yes' सिंगिंग ग्रुप का हिस्सा रही थीं

Ad
लाना
लाना

लाना ने एल्विन ऐली अमेरिकन डांस थिएटर से डांस की ट्रेनिंग ली थी जो न्यूयॉर्क में स्थित है। उनकी प्रतिभाएं यहीं नहीं रूकती बल्कि वो एक गायिका भी रही हैं और साल 2009 में वो लड़कियों के एक 'No Means Yes' सिंगिंग ग्रुप का हिस्सा भी रहीं और 2010 में अलग होने से पहले इस ग्रुप ने कई गाने भी रिलीज़ किए।

Ad

ग्रुप से अलग होने के बाद उन्होंने कहा था कि,"जो व्यक्ति हमें एक साथ बनाए हुए था उसका कहना था कि मैं मॉडल रही हूँ और दिखने में भी अच्छी हूँ लेकिन मुझे नहीं लगता था कि मेरी आवाज लीड रोल के लिए सही थी।"

यह भी पढ़ें: 10 बड़े नाम जिन्हें रॉ और स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनना चाहिए

# Rolling Stone Magazine ने 2015 की स्टोरीलाइन को बताया था सबसे बकवास

लाना और डॉल्फ जिगलर की स्टोरीलाइन
लाना और डॉल्फ जिगलर की स्टोरीलाइन

साल 2015 में हील किरदार में रहीं लाना ने बेबीफेस टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। डॉल्फ जिगलर के साथ उस स्टोरीलाइन ने कुछ हद तक फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित तो किया मगर इसी दौरान रुसेव और लाना ने अपने रिलेशन को जगजाहिर कर इस पूरी स्टोरीलाइन पर पानी फेर दिया।

WWE अधिकारी लाना और रुसेव के इस कदम से खुश नहीं थे और इसी कारण उन्होंने इस पूरी स्टोरी को ड्रॉप करने का फैसला लिया। Rolling Stone Magazine ने इस स्टोरीलाइन की सबसे बकवास स्टोरीलाइन करार दिया था।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications