# एलेक्सा ब्लिस लेने वाली हैं बड़ा हील टर्न
एक्सट्रीम रूल्स में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के पास एक ऐसा मौका था जिससे वो स्मैकडाउन के इतिहास में सुनहरे पन्नों से अपना नाम दर्ज करवा सकती थी। मगर 2-ऑन-1 हैंडीकैप्ड स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मुक़ाबले में बेली अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने में सफल रही हैं।
यह तो तय है कि एलेक्सा अभी नहीं तो कुछ समय बाद निकी पर हमला करने वाली हैं मगर WWE इस सैगमेंट के लिए फैंस को अधिक से अधिक इंतज़ार कराना चाहती है।
इससे पहले स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में भी ब्लिस को निकी क्रॉस के कारण ही चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी और अब बेली के खिलाफ भी निकी ने ही हार मानी है। यानी अब एलेक्सा के पास असली वजह मौजूद है जिसके कारण वो अपनी साथी पर हमला कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: एक्सट्रीम रूल्स में मिली जीत के बाद रोमन रेंस ने अंडरटेकर के लिए दिया भावुक बयान
Published 15 Jul 2019, 11:10 IST