एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस और अंडरटेकर ने टीम बनाते हुए शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर की हील टीम पर बेहतरीन जीत हासिल की है। फाइट को देखकर ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि अब द डेडमैन से ज्यादा उम्मीद करना ठीक नहीं है।खैर अब रोमन ने जीत के बाद अंडरटेकर के प्रदर्शन की तारीफ की। रोमन ने कहा कि उनके जैसा इस दुनिया में कोई नहीं है।यह भी पढ़ें: WWEके इतिहास की एकमात्र विमेंस रेसलर जिसने विंस मैकमैहन को रिंग में हरायाआपको याद दिला दें कि यह एक नो होल्ड बार्ड फाइट थी इसी कारण इलायस ने इसका फायदा उठाते हुए अपने साथियों को जीत भी दिलाने की नाकाम कोशिश की। मैच ख़त्म होने के बाद द बिग डॉग और अंडरटेकर ने आंखों ही आंखों में एक दूसरे के प्रदर्शन की सराहना भी की, मगर इसके कुछ देर बाद ही रोमन ने अपने साथी रेसलर की तारीफ़ों के पुल बांध दिए हैं।Those who know, know. No one like #TheDeadman. #Respect #ExtremeRules pic.twitter.com/p92IGXerBH— Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 15, 2019यह चौंकाने वाली बात रही क्योंकि रेसलमेनिया में रोमन ही वो सुपरस्टार थे जिन्होंने द डेडमैन को हराया था। इसलिए स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स से अगली रॉ में जब यह पूर्व चैंपियन रोमन के बचाव में रिंग में उतरा तो फैंस एक बार के लिए हैरान रह गए थे। बस इसी के बाद एक्सट्रीम रूल्स के लिए अंडरटेकर-रोमन रेंस बनाम शेन मैकमैहन-ड्रू मैकइंटायर के बीच फाइट तय की गई।इस जीत के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि डब्लू डब्लू ई (WWE) इस लैजेंड सुपरस्टार को समरस्लैम के लिए किस रेसलर के खिलाफ रिंग में उतारने वाली है। ख़बरें ये भी हैं कि स्टिंग जल्द ही धमाकेदार वापसी कर सकते हैं और अगस्त में होने वाली इस पीपीवी के लिए अंडरटेकर को चैलेंज कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं