WWE के इतिहास की एकमात्र विमेंस रेसलर जिसने विंस मैकमैहन को रिंग में हराया

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

विंस मैकमैहन, एक ऐसा नाम जो पिछले करीब 4 दशकों से डब्लू डब्लू ई (WWE) को अपने मजबूत कंधों पर संभाले हुए है। वो एक प्रोफेशनल रेसलर तो नहीं मगर जरूरत पड़ने पर वो कई तगड़े-तगड़े इन रिंग एथलीट्स के खिलाफ भी फाइट कर चुके हैं।

एक दौर हुआ करता था जब मिस्टर मैकमैहन ने WWE में खुद को कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया था। इस हील सफर के दौरान उन्हें बहुत से मैचों में जीत भी मिली और हार भी लेकिन इस आर्टिकल में हम एक ऐसी विमेन सुपरस्टार का नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्होंने WWE में विंस मैकमैहन को हराया हुआ है।

यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो पॉल हेमन को विंस मैकमैहन से बेहतर साबित करती हैं

चायना से पहली बार उनका सामना 11 जनवरी 1999 के रॉ एपिसोड में हुआ। रॉयल रंबल 1999 से ठीक पहले हुए इस कॉर्पोरेट रंबल मैच के आख़िरी क्षणों में विंस ने एंट्री लेते हुए ट्रिपल एच और रोड डॉग को रिंग से बाहर धकेल दिया था। विंस को अंदाजा नहीं था कि अभी इस मैच में एक और एंट्री बाकी थी, वो अपनी जीत में खो चुके थे तभी चायना ने एंट्री ली।

youtube-cover

अभी चायना ने रिंग में एंट्री ली भी नहीं थी तभी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने धमाकेदार एंट्री लेकर विंस का ध्यान भटकाया और इसी का फायदा उठाते हुए पूर्व विमेंस चैंपियन ने विंस को एलिमिनेट कर इस मैच में जीत हासिल की थी।

हालांकि इस मल्टी-मैन मैच के बाद इन दोनों के बीच एक आर्म-रेसलिंग सैगमेंट भी हुआ। खास बात यह रही कि इस आर्म-रेसलिंग सैगमेंट में भी चायना ही विजयी ही साबित हुईं और विंस के खिलाफ अपनी विनिंग स्ट्रीक जारी रखी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment