ज़ैक गोवेन
प्रोफेशनल रैसलिंग में ज़ैक गोवेन अकेल ऐसे रैसलर रहे हैं जिन्होंने एक पैर से रैसलिंग की। कई फैंस भले ही उन्हें भूल गए हो लेकिन ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मुकाबले को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आप इस मुकाबले का नीचे वीडियो देख सकते हैं जिसमें ब्रॉक लैसनर ने ज़ैक गोवेन की बुरी तरह से पिटाई की है।
हालांकि इन सब के बीच ज़ैक गोवेन की सफलता की भी एक कहानी है। भले ही वह इस समय में WWE में नहीं हैं लेकिन फिर भी उनकी यहां चर्चा होनी बनती है। आपको बता दें कि जब ज़ैक गोवेन बच्चे थे तभी वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार बन गए थे।
लेकिन इस खतरनाक बीमारी के बावजूद ज़ैक गोवेन ने हार नहीं मानी और एक प्रोफेशनल रैसलर बनने का सपना पूरा किया। साल 2004 में वह WWE से रिलीज कर दिए गए जिसके बाद से वह इंडिपेंडेंट सर्किट पर रैसलिंग करते हुए नज़र आते हैं।