क्रिस ट्रेविस
यह काफी दुखद होता है जब एक शानदार रैसलर का निधन कम उम्र (यंग ऐज) में हो जाता है। क्रिस ट्रेविस उन शानदार रैसलर्स में से एक हैं जिनका निधन केवल 33 साल की उम्र में हो गया। अगर आप सोच रहे हैं कि क्या उन्हें सुपरस्टार कहना सही है तो हम सिर्फ इतना कहना चाहेंगे कि वह जिस तेजी से आगे बढ़ रहे थे उससे उन्हें सुपरस्टार कहा जा सकता है।
क्रिस ट्रेविस का नाम ब्रिट्रिश रैसलिंग के टॉप स्टार्स में से एक रूप में जाना जाता था। अपने समय में वह यूरोप और यूके के बुकर्स के सबसे पसंदीदा थे। हालांकि इन सब के बीच उन्हें पेट के कैंसर से जूझना पड़ा। सीएम पंक, क्रिस जैरिको और विलियम रीगल जैसे दिग्गज क्रिस ट्रेविस के सपोर्ट में आए जिन्होंने जागरूकता फैलाने और फंड जुटाने का काम किया।
साल 2015 में उन्होंने कैंसर को मात देकर रैसलिंग में वापसी की लेकिन उनका काफी छोटा रहा क्योंकि उनका कैंसर एक बार फिर से वापस आ चुका था। इसके बाद उन्होंने रैसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। 31 मार्च 2016 को मात्र 33 साल की उम्र में क्रिस ट्रेविस का निधन हो गया।