मिशेल मैक्कूल
हम जानते हैं कि अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैक्कूल ने केवल एक बार ही रंबल मुकाबले में वापसी की है लेकिन जिस तरह से वह नज़र आई हैं उससे उन्हें इस लिस्ट में शामिल करना बनता है। साल 2016 में फैंस तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि मिशेल मैक्कूल को स्किन कैंसर है।
2 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी मिशेल मैक्कूल ने बड़ी ही बहादुरी से कैंसर का सामना किया और आखिर में इस पर जीत हासिल की। मिशेल मैक्कूल ने लगभग 7 साल बाद साल 2018 में पहली बार हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच से वापसी की थी।
रॉयल रंबल के बाद मिशेल मैक्कूल 28 नवंबर को होने वाले WWE के पहले ऑल विमेंस एवोल्यूशन पीपीवी में विमेंस बैटल रॉयल मुकाबले में नज़र आएंगी। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि दो बार की विमेंस चैंपियन रह चुकीं मिशेल मैक्कूल बैटल रॉयल में कैसी परफॉर्मेंस देती हैं।