जैक रायडर
जैक रायडर को WWE में लगभग 13 साल बीत चुके हैं और इतना समय बीत जाने के बाद वह फैंस के पसंदीदा बन चुके हैं। हालांकि कई फैंस का ऐसा भी मानना है कि WWE ने उन्हें कम मौके दिए जिसके कारण वह टॉप पर आने में सफल नहीं हुए।
इन सब के बीच जैक रायडर जब हाई स्कूल में थे तभी उन्हें पता चला कि उनके फेफड़ों में कैंसर फैल चुका है। इस खतरनाक बीमारी के बाद जैक को एक साल के लिए स्कूल से ब्रेक लेना पड़ा। इस घातक बीमारी से बचने के लिए उन्हें कई तरह की सर्जरी और कीमोथेरपी से गुजरना पड़ा।
आखिर में जैक ने इस घातक बीमारी पर जीत हासिल कर ली और अपना रैसलिंग में आने का सपना पूरा किया। जैक रायडर ने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप और टैग टीम टाइटल अपने नाम किया।
लेखक: लेनार्ड सूरो, अनुवादक: अंकित कुमार