WWE Survivor Series में हिस्सा लेने वाली बाप-बच्चों की 5 जोड़ियां

Enter caption

WWE के चार सबसे बड़े PPV इवेंट में से एक, सर्वाइवर सीरीज़ अब कुछ ही दिनों में होगा। सर्वाइवर सीरीज़ WWE इतिहास का दूसरा सबसे ज़्यादा चलने वाला इवेंट है। इस बार भी सर्वाइवर सीरीज़ से पहले ख़बरों का बाजार गर्म है और लोग अटकलें लगाने में व्यस्त है कि कब क्या होगा। आज हम आपको कोई प्रेडिक्शन या संभावित विजेताओं के नाम नहीं बताने वाले। हम आपके लिए हर बार की तरह इस बार भी कुछ अलग लेकर आए हैं।

अपने पिछले आर्टिकल में हमने आपको सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली पांच पति-पत्नियों की जोड़ी के बारे में बताया था। और इसी कड़ी में अब हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 बाप-बेटे/बेटियों की जोड़ी के बारे में जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ में कभी न कभी शिरकत की है। इसी कड़ी में आपको आने वाले आर्टिकल में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा ले चुके भाइयों और बहनों की जोड़ी के बारे में भी बताएंगे।


#1 जैरी लॉलर और ब्रायन क्रिस्टोफर

Image result for jerry lawler and brian christopher

WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल कमेंटेटर जैरी लॉलर WWE के दिग्गज रैसलर्स में से एक हैं। लॉलर ने लंबे समय तक WWE में रेसलिंग कर लोगों का मनोरंजन किया और साथ कमेंट्री के रूप में भी WWE को अपनी सेवाएं दी। WWE यूनिवर्स के लिए वो एक भावुक लम्हा था, जब चलते शो के बीच लॉलर को हार्ट अटैक आ गया था। किंग लॉलर के नाम से मशहूर जैरी ने 1993-1996 के बीच सर्वाइवर सीरीज़ में भाग लिया। 1996 में लड़ी अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में जैरी लॉलर को 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

जैरी लॉलर के बेटे ब्रायन क्रिस्टोफर ने भी बतौर रैसलर खूब सुर्खियां बटोरी। ब्रायन क्रिस्टोफर ने कुछ साल पहले फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी। ब्रायन ने 1998-1999 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया था। 1999 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रायन जिस टीम में शामिल थे उसने 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में जीत हासिल की थी।

#2 रिक फ्लेयर और शार्लेट

Image result for ric flair and charlotte

एक वक़्त था जब रिक फ्लेयर WWE के बड़े रेसलर्स में से एक थे और उसके बाद अब उनकी बेटी शार्लेट भी WWE में अपने पैर जमाये हुए हैं। रिक फ्लेयर और शार्लेट दोनों ही अपने करियर में कभी ना कभी सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा रह चुके हैं।

रिक फ्लेयर ने 1991-1992 और 2005-2006 में सर्वाइवर सीरीज़ में शिरकत की थी। तो दूसरी ओर उनकी बेटी शार्लेट भी कई बार सर्वाइवर सीरीज़ में दिखाई दी थी।

अपनी पहली सर्वाइवर सीरीज़ लड़ते हुए रिक फ्लेयर 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में ब्रेट हार्ट, द माउन्टी और वॉरलॉर्ड जैसे शानदार रेसलर्स के सामने जीत हासिल करने में सफल हुए थे। आपको बता दें कि शार्लेट भी 2016 की सर्वाइवर सीरीज़ में 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में टीम स्मैकडाउन की एलेक्सा ब्लिस, कार्मेला, बैकी लिंच, नटालिया और नेओमी जैसी रैसलर्स के सामने अंत तक टिकने में कामयाब हुई थीं।

#3 जिमी स्नूका और टैमिना स्नूका

Image result for jimmy snuka and tamina

WWE के पुराने दिग्गजों में से जिमी स्नूका 1989-1990 और 1996 में सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा रहे। 1989 में लड़ी अपनी पहली सर्वाइवर सीरीज़ में जिमी स्नूका को 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। 1996 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में जिमी स्नूका 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में डीज़ल, फ़ारूख, रेजर रमोन जैसे रेसलर्स के सामने हार गए थे।

जिमी स्नूका की बेटी टैमिना स्नूका ने WWE में अच्छा नाम कमाया है। आपको बता दें कि टैमिना भी 2013 और 2017-18 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा ले चुकी हैं। टैमिना स्नूका 2013 की सर्वाइवर सीरीज़ में ट्रू डीवाज़ टीम का हिस्सा थी और 7-ऑन-7 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में टैमिना की टीम को टोटल डीवाज़ (ब्री बैला, निकी बैला, ईवा मैरी, कैमरन, नेओमी, जोजो और नटालिया) की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

#4 जिम नेडहार्ट और नटालिया

जिम नेडहार्ट WWE के पुराने रेसलर्स में से एक थे। नेडहार्ट ने 1987-1990, 1994 और 1997 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि जिम नेडहार्ट की बेटी नटालिया भी बहुत बारी सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। नताल्या 2008, 2010, 2013-2014, 2016-2017 में सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा रही।

अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में जिम नेडहार्ट 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में तो अपनी टीम को जीत दिलवाने में कामयाब हो गए लेकिन WWF इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओवेन हार्ट का साथ देते हुए उन्हें स्टीव ऑस्टिन के सामने हार करना पड़ा।

#5 विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन

Image result for vince mcmahon and shane mcmahon

बाप-बेटे की इस जोड़ी को अगर आप WWE के मौजूदा दौर की सबसे ताकतवर जोड़ी कहेंगे तो शायद गलत नहीं होगा। 2003 की सर्वाइवर सीरीज़ में पिता विंस मैकमैहन और बेटे शेन मैकमैहन साथ दिखाई दिए थे।

आपको बता दें बाप-बेटे की ये जोड़ी अपने अपने दौर में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा ले चुकी है। विंस मैकमैहन 2003 में सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा थे। और शेन मैकमैहन 2001, 2003, 2016-2017 में सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा थे।

विंस मैकमैहन 2003 की सर्वाइवर सीरीज़ में बरिड अलाइव मैच में द अंडरटेकर को हराने में कामयाब हुए थे। शेन मैकमैहन इसी सर्वाइवर सीरीज़ में एम्बुलेंस मैच में केन के हाथों हार गए थे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications