सर्वाइवर सीरीज़ का इतिहास बेमिसाल रहा है। विन्सेंट कैनेडी मैकमैहन का आप जितना शुक्रिया अदा करें उतना कम है। सर्वाइवर सीरीज़ विंस मैकमैहन के ही दिमाग की उपज थी। पिछले तीन दशकों में सर्वाइवर सीरीज़ में सैकड़ों रेसलर्स भाग ले चुके हैं।
सर्वाइवर सीरीज़ हर साल नवंबर में होती है। सर्वाइवर सीरीज़, रेसलमेनिया के बाद WWE इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला PPV इवेंट है। साथ ही सर्वाइवर सीरीज़ WWE के चार बड़े PPV इवेंट्स WrestleMania, रॉयल रंबल और समरस्लैम में से एक है।
पहली सर्वाइवर सीरीज़ 1987 में हुई थी। हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 पति-पत्नियों की जोड़ी के बारे में जो सर्वाइवर सीरीज़ के अलग अलग एडिशन्स का हिस्सा रहे हैं।
#1 स्टीव ऑस्टिन और डैब्रा
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने पहली बार 1996 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया। इसके बाद स्टीव 1997, 1998, 2000 और 2001 में सर्वाइवर सीरीज़ में मौजूद थे। स्टीव की पत्नी और रैसलर डैब्रा ने एक ही बार 1999 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया था।
आपको बता दें कि अपनी पहली सर्वाइवर सीरीज़ में स्टीव WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के एक नंबर दावेदार बनने के मैच में ब्रैट हार्ट के सामने हार गए थे। 2001 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ स्टीव '5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच' में अंत तक गए लेकिन 'द रॉक' के सामने हार गए। स्टीव की पत्नी डैब्रा सर्वाइवर सीरीज़ में एट-विमें टैग टीम मैच में जीती थीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 डेनियल ब्रायन और ब्री बैला
डेनियल ब्रायन ने 2010 में पहली बार सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया, इसके बाद ब्रायन ने 2012 और 2013 में सर्वाइवर सीरीज़ में भाग लिया। आपको बता दें कि 2013 में ही डेनियल ब्रायन की पत्नी ब्री बैला ने भी सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया था। अपनी पहली सर्वाइवर सीरीज़ में डेनियल ब्रायन ने टैड डी बियासी को हराते हुए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
2013 की सर्वाइवर सीरीज़ में ब्री बैला ने 7-ऑन-7 डीवाज सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच के रीमैच में निकी बैला के साथ मिलकर जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी ओर इसी सर्वाइवर सीरीज़ में डेनियल ब्रायन ने सीएम पंक के साथ मिलकर द वायट फैमिली के एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर को हराकर टैग टीम मैच में जीत हासिल की थी।
#3 ब्रॉक लैसनर और सेबल
2000 से 2007 के बीच लैसनर 2002 और 2003 में सर्वाइवर सीरीज़ में मौजूद थे। इसके बाद अपने करियर के दूसरे भाग में लैसनर ने 2016 और 2017 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि लैसनर की पत्नी सेबल ने भी 1998 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया था। 1996 में रेसलिंग में अपना डेब्यू करने के बाद सेबल ने 2007 में रिटायरमेंट ले ली थी।
2017 की सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर ने एजे स्टाइल्स को चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में हरा दिया था। आने वाले हफ्ते में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स आमने सामने होंगे। लैसनर की पत्नी सेबल ने 1998 की सर्वाइवर सीरीज़ में जैकलीन को हराकर WWF विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
#4 ऐज और बेथ फीनिक्स
WWE दिग्गज रहे ऐज ने अपने करियर में आठ बार सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया। 1999 से 2002 तक लगातार हर सर्वाइवर सीरीज़ में मौजूद रहने के बाद ऐज ने 2004, 2006, 2008 और 2010 में सर्वाइवर सीरीज़ में शिरकत की। आपको बता दें कि पहली बार जब ऐज ने सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया, तब उन्हें 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2010 सर्वाइवर सीरीज़ में केन के सामने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़े गए मैच में ऐज को ड्रॉ का सामना करना पड़ा था।
ऐज की पत्नी और WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स ने 2007 से 2009 और 2011 में सर्वाइवर सीरीज़ में शिरकत की थी। 2007 में बैथ को '10 डीवा टैग टीम मैच' में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2011 में बैथ ने WWE डीवा चैंपियनशिप मैच में ईव टॉरेस को हराकर जीत हासिल की थी।
#5 द अंडरटेकर और मिशेल मैक्कूल
द अंडरटेकर ने 1990-1996, 1998, 2000-2001, 2003-2004, 2006-2009 और 2015 में सर्वाइवर सीरीज़ में हिस्सा लिया। कई खिताब अपने नाम कर चुके अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज़ के किसी भी ऐडीशन में अपनी छाप छोड़ना नहीं भूले। 1990 में अपनी पहली सर्वाइवर सीरीज़ में 4-ऑन-4 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच में द मिलियन डॉलर टीम का हिस्सा रहे द अंडरटेकर ने जीत हासिल की।
आपको बता दें कि अंडरटेकर की पत्नी मिशेल मैक्कूल भी 2007 से लेकर 2010 तक सर्वाइवर सीरीज़ में लड़ती नज़र आयी। मिशेल ने 2007 में '10 डीवा टैग टीम मैच' में जीत हासिल की थी। वहीं 2010 में लेकूल का साथ देते हुए मिशेल को WWE डीवास चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।