पिछले हफ्ते WWE RAW के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने वापसी करते हुए WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पर फायरबॉल से हमला कर दिया था। इससे कुछ हफ्तों पहले ब्लिस ने खुद पर केरोसिन छिड़कर रैंडी ऑर्टन को उन्हें आग लगाने को कहा, हालांकि, ऑर्टन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। आपको याद दिला दें, TLC 2020 पीपीवी में रैंडी ऑर्टन ने एलेक्सा ब्लिस के मेंटर द फीन्ड (The Fiend) को आग लगा दी थी और इसी चीज का बदला लेने के लिए ब्लिस ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में ऑर्टन पर फायरबॉल से वार किया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE स्टार्स जिनकी वजह से दूसरे रेसलर्स को रिलीज कर दिया गया थाहालांकि, इस हमले में ऑर्टन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था लेकिन ब्लिस का सामना करने के लिए उन्हें जरूर किसी विमेंस स्टार की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे विमेंस सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ फ्यूड में रैंडी ऑर्टन की मदद कर सकती हैं।5- WWE NXT स्टार रिया रिप्ली@RheaRipley_WWE 👹📸👹📸 pic.twitter.com/XohD7Q2YDI— Kim (@kimberlasskick) January 13, 2021पिछले कुछ समय में यह रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें यह बताया गया था कि WWE NXT सुपरस्टार रिया रिप्ली का जल्द ही मेन रोस्टर डेब्यू हो सकता है। रिया रिप्ली को रैंडी ऑर्टन के दोस्त के रूप में सामने लाकर उनका बेहतरीन मेन रोस्टर डेब्यू कराया जा सकता है। वैसे भी, रैंडी ऑर्टन इस वक्त एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के साथ लोकप्रिय स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और इस स्टोरीलाइन में शामिल किये जाने से रिया रिप्ली को एक मेन रोस्टर सुपरस्टार के रूप में काफी फायदा हो सकता है।ये भी पढ़े: Royal Rumble इतिहास में हुए 4 मजाकिया पल जिसे देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हैवैसे भी, रिया काफी टफ सुपरस्टार हैं और वह जरूरत पड़ने पर एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार को आसानी से हैंडल कर सकती हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि विंस मैकमैहन, रिया रिप्ली के मेन रोस्टर डेब्यू के बाद उन्हें ऑर्टन के स्टोरीलाइन में शामिल करने वाले हैं या फिर उन्होंने रिप्ली के लिए कोई और प्लान बना रखा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।