डब्लू डब्लू ई (WWE) में विमेंल रेसलर का अलग क्रेज हैं। विमेंस के मैच को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है जबकि विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत भी WWE में हो चुकी हैं। यहीं कारण है कि पिछले साल WWE ने पहले विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन को अंजाम दिया था।
चायना , लीटा, ट्रिश स्ट्रेटर और स्टैफनी मैकमैहन ने एक वक्त पूरे विमेंस डिवीजन को संभाला था। जैसै-जैसे WWE का रोमांच आगे बढ़ा विमेंस रेसलर्स की गिनती बढ़ती रही और गेल किम, विक्टोरिया, बैथ फीनिक्स , मिकी जेम्स ने कदम रखा।
ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज अंडरटेकर की रिंग में वापसी की तारीख सामने आई, ऐतिहासिक जगह पर आएंगे नजर
इन सभी रेसलर्स का दौरा खत्म होने वाला था कि बैला बहनों, पेज, एजे ली, जैसे दमदार रेसलर्स ने दस्तक दी। अब बेली, शार्लेट, एलेक्सा ब्लिस, साशा बैंक्स, निकी क्रॉस, आइकोनिक्स, लेसी इवांस और बैकी लिंच जैसे शानदार सुपरस्टार्स के हाथों में विमेंस डिवीजन की कमान है।
सभी विमेंस रेसलर्स टाइटल के लिए तो लड़ती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ स्पेशल गेस्ट रेफरी भी बन चुकी हैं। हाल ही में स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में लेसी इंवास सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के मैच में गेस्ट रेफरी बनी थीं। चलिए आपको बताते हैं उन 5 विमेंस स्पेशल गेस्ट रेफरी के बारे में जिनको आप भूल चुके हैं।
द बैला ट्विंस
भले भी बैला ट्विंस रिंग से संन्यास ले चुकी हैं लेकिन दोनों की चर्चा आज भी होती रहती हैं। विमेंस डिवीजन को दोनों बहनों ने अलग मुकाम तक पहुंचा। ब्री बैल WWE के पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायन की पत्नी हैं जबकि निकी और जॉन सीना रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
ये दोनों साल 2010 के दौरान स्पेशल गेस्ट रेफरी बनी थीं। उस दौरान उनका फ्यूड जिलियन हॉल के साथ था। इस वक्त मैच गेल किम के खिलाफ था , हॉल ने बैली बहनों पर अटैक कर दिया लेकिन तभी निकी ने तुरंत तीन काउंट कर दिया और गेल किम जीत गई।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
पेज
पेज ने मेन रोस्टर के अपने डब्यू मैच में एजे ली के खिलाफ जीत दर्ज कर डिवाज चैंपियनशिप को जीता था। हालांकि गंभीर चोट के कारण उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। रिंग में एक्शन के साथ उन्हें रेफरी की भूमिका में देखा गया है। साल 2014 बैकी लिंच और शार्लेट की जोड़ी का मैच ब्री बैला और एलिसा फॉक्स के खिलाफ था जिसमें पेज रेफरी थी। ये मैच डबलिन के लाइन इवेंट में हुआ था।
मारिया कनेलिस
पहली प्रेग्नेंट 24/7 चैंपियन बनकर मारिया ने इतिहास रच दिया था। हालांकि इससे पहले भी मारिया डिवाज डिवीजन में काम कर चुकी हैं। 2009 में मिशेल मैक्कुल और मरीस का चैंपियनशिप के लिए मैच था जिसमें मारिया कनेलिस रेफरी थीं, इस मैच को मैक्कुल ने जीता था और मारिया के साथ फ्यूड शुरु किया था।
स्टैफनी मैकमैहन
स्टैफनी मैकमैहन को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं, इनके बारे में सब जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये किस साल में स्पेशल गेस्ट रेफरी बनी थी। चलिए आपको बता देते हैं, साल 2002 में ट्रिपल एच के खिलाफ स्टैफनी की लड़ाई चल रही थी। उस दौरान कर्ट एंगल और ट्रिपल एच का मैच हुआ जिसमें स्टैफनी ने रेफरी का रोल निभाया था और कर्ट एंगल की जीत हुई थी।
एजे ली
अपने वक्त में एजे ली ने डिवाज चैंपियनशिप को कामयाब बनाया। वहीं रेसलिंग के साथ साथ उन्होंने काफी अलग रोल भी निभाएं, जैसे डॉल्फ की मैनेजर और कई बार रेफरी भी बनीं।
2012 की रॉ में टीम हैल नो और सीएम पंक -डॉल्फ जिगलर का टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था जिसमें एजे ली स्पेशल गेस्ट रेफरी बनकर आई थी।