WWE ने पूर्व ECW और टैग टीम चैंपियन जॉन मॉरिसन को साइन कर लिया हैं। उन्होंने WWE के साथ मल्टीइयर डील साइन किया हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से लगातार जॉन मॉरिसन के कंपनी से जुड़़ने को लेकर खबर सामने आ रही थी, लेकिन कभी भी इस बात की पुष्टि नही हुई थी। वहीं अब WWE ने खुद उनको साइन करने की न्यूज़ फैंस के सामने रखी हैं। तो आइए जानते हैं कि उनकी वापसी के बाद WWE उन्हें किन स्टार्स के साथ फ्यूड में शामिल कर सकता हैं।
# 5 रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो ने हाल में ही एजे स्टाइल्स को हराकर इस साल दूसरी बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। उनके टाइटल जीतने के बाद अभी तक उनके चैलेंजर की घोषणा नहीं हुई हैं। ऐसे में अब जॉन मॉरिसन, रे मिस्टीरियो को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ये दोनों ही स्टार्स इससे पहले भी कई बार एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इन दोनों ही स्टार्स का सामना लूचा अंडरग्राउंड में भी हो चुका हैं। जहां पर इन दोनों ही स्टार्स ने फैंस के सामने एक यादगार मैच रखा था। अगर जॉन इस मैच को जीत जाते हैं तो WWE उनके कमबैक को और अच्छे से बुक कर सकता हैं।
इसके अलावा रे के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद वो फैंस की नजर में भी एक बार फिर से आ सकें।फिलहाल ये देखना ख़ास रहेगा कि अगर WWE इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ बुक करती हैं तो वो किस तरह से इन दोनों के फ्यूड को आगे बढाएंगे।